बासुकिनाथ गैस एजेंसी में डकैती, नाइट गार्ड को जख्मी कर 25 हजार लूट कर फरार हुए अपराधी

मधुपुर के सपाहा मोहल्ला स्थित गैस एजेंसी में बीती रात को 6-7 की संख्या में सशस्त्र अपराधियों ने डकैती डाली और ड्यटी पर तैनात नाइट गार्ड को मार कर जख्मी कर दिया. वहीं अपराधियों ने 30 हजार कैश लूट लिये.

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 8:33 PM

मधुपुर. गिरिडीह- मधुपुर एनएच-114ए पर सपाहा मोहल्ला स्थित बासुकिनाथ इंडेन गैस एजेंसी में बीती रात को सशस्त्र अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि 6-7 की संख्या में अपराधी रात को करीब एक बजे एजेंसी की दीवार को फांद कर परिसर में घुस आये. इसके बाद एजेंसी के कार्यालय में लगेे शटर को तोड़ कर अंदर प्रवेश कर गये. इस दौरान घटना का विरोध करने पर एजेंसी के नाइट गार्ड राजू झा व दिलीप राय के साथ डकैतों ने बुरी तरह मारपीट की. घटना में एक नाइट गार्ड राजू झा को बुरी तरह जख्मी कर दिया. अपराधियों ने कार्यालय के दराज को तोड़कर करीब 25-30 हजार कैश लूट लिया और फरार हो गये. सभी अपराधी हथियार से लैस थे. बताया जाता है कि कुछ अपराधी कार्यालय के बाहर निगरानी कर रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने गार्ड से चाबी की मांग करने लगे. चाबी नहीं मिलने पर गार्ड राजू झा को बुरी तरह मार कर जख्मी कर दिया. दिलीप राय को हाथ पैर बांधकर बंधक बना दिया. अधिकांश नकाब में थे और उनलोगों ने गंजी- जांघिया पहना हुआ था. बताया जा रहा है अपराधियों को अंदाजा था कि रविवार को बैंक बंद होने के कारण गैस बिक्री का काफी पैसा कार्यालय में ही होगा. लेकिन वहीं सिर्फ खुदरा रकम ही था. इधर घटना की जानकारी प्रतिष्ठान के मालिक को गार्ड ने दी, जिसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची और मामले के संबंध में छानबीन की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version