Deoghar news : शिक्षक की हत्या बहुत बड़ी घटना, 24 घंटे में हो अपराधी की गिरफ्तारी : स्वास्थ्य मंत्री
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा. इरफान अंसारी गुरुवार शाम को आंबेडकर चौक पहुंचे और शव के साथ प्रदर्शन कर रहे लोगो से मिले. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन अपराध की रोकथाम पर ध्यान नहीं दे रहा.
मधुपुर . प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा. इरफान अंसारी गुरुवार शाम को आंबेडकर चौक पहुंचे और शिक्षक संजय दास के शव के साथ धरना-प्रदर्शन कर रहे लोगो से मिले और दोषियो के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी घटना है. उन्होंने कहा कि हम सभी ने अपने भाई को खो दिया है. उन्होंने कहा कि वे न सिर्फ शिक्षक नेता थे बल्कि समाजसेवी भी थे. गरीबो के लिए लड़ते थे. उनकी निर्मम हत्या मधुपुर के लिए काफी संवेदनशील घटना है. मधुपुर का माहौल ऐसा नहीं था. प्रशासन ने आश्वस्त किया कि हत्यारे जल्दी पकड़े जायेगे. कहा कि 24 घंटे में अपराधी की गिरफ्तारी हो. कहा कि सरकार पर विश्वास किजिये, उग्र नहीं होना है. कहा कि पुलिस प्रशासन अपराध पर ध्यान नहीं देकर उनका दूसरी तरफ है. ऐसे पुलिस वाले को चिह्नित कर उन पर कार्रवाई करेंगे. करीब तीन घंटे बाद शिक्षक के शव को आंबेडकर चौक से लोगों ने हटाया. मौके पर पूर्व नप अध्यक्ष फैयाज केसर, शबाना परवीन, मो. श्याम समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है