गोविंदपुर में अधिप्राप्ति केंद्र का हुआ उदघाटन
किसानों से सरकार द्वारा निर्धारित राशि पर फसल की खरीदी की जायेगी
मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र की गोविंदपुर पंचायत में मुखिया पूजा कुमारी ने धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्धघाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र खुल जाने से किसानों को सस्ती दर बीज व खाद मिल सकेंगी. साथ ही सरकार के द्वारा सस्ते दर पर जोताई, कटाई व बोआई की जायेगी. किसानों को सस्ते दर पर ऋण भी दिया जायेगा. साथ ही किसानों से सरकार के द्वारा निर्धारित राशि पर फसल की खरीदी की जायेगी. किसानों को अब फसल बेचने के लिए इधर उधर नहीं भटकना नहीं पड़ेगा. मौके पर पैक्स अध्यक्ष मदन भैया, पंचायत समिति मंटू मांझी, पार्टिनियुक्ति कर्मी संतू कुमार दे समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है