Deoghar News : नववर्ष से पहले बाबा मंदिर में बढ़ने लगी भीड़
नववर्ष आने में अब नौ दिन शेष हैं. इसे लेकर बाबा मंदिर में भीड़ बढ़ने लगी है. सीमावर्ती राज्य के लोग साल के अंतिम दिनों में बाबा का दर्शन करने के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. रविवार को पट बंद होने तक करीब 60 हजार भक्तों ने जलार्पण किये.
संवाददाता, देवघर : नववर्ष आने में अब नौ दिन शेष हैं. इसे लेकर बाबा मंदिर में भीड़ बढ़ने लगी है. सीमावर्ती राज्य के लोग साल के अंतिम दिनों में बाबा का दर्शन करने के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. रविवार को पट बंद होने तक करीब 60 हजार भक्तों ने जलार्पण किया, वहीं कूपन लेने वाले भक्तों की संख्या भी ढाई हजार से अधिक रही.
पट खुलने के पूर्व ही कतार ओवरब्रिज के पार पहुंची
रविवार को सुबह चार बजे पट खुलने के पूर्व ही भक्तों की कतार ओवरब्रिज से बाहर निकल गयी थी. कतार को क्यू कॉम्प्लेक्स से संचालित किया गया. वहीं आठ बजे कूपन काउंटर खुलते ही पूरा शीघ्रदर्शनम् होल्डिंग प्वाइंट भी भर गया. वहीं कतार में जाम नहीं लगे, इसके लिए बाबा मंदिर थानेदार सहदेव प्रसाद लगातार टी जंक्शन को रेगुलेट करने के लिए निर्देश देते दिखे. भीड़ के कारण मंदिर का पट शाम चार बजे बंद किया गया. वहीं इस दौरान बाबा एवं मां पार्वती मंदिर के बीच गठबंधन चढ़ाने आये भक्तों की संख्या अधिक रही. मंदिर में इन दिनों सैलानियों की भी संख्या बढ़ने लगी है. पट बंद होने तक कुल 2607 भक्तों ने कूपन लेकर जलार्पण किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है