देवघर. रविवार को बाबा मंदिर में सुबह से ही काफी भीड़ रही. इस दौरान सुलभ जलार्पण कराने का मंदिर प्रशासन का दावा फेल होता दिखा. शीघ्रदर्शनम कूपन वाले रास्ते में दो तथा आम कतार में चार से पांच घंटे का समय लग रहा था. उमस भरी गर्मी में पूजा करने के बाद बाहर निकल रहे भक्तों ने मंदिर प्रशासन की व्यवस्था के प्रति नाराजगी जाहिर करते दिखे. वहीं इस भीड़ में कई वीआइपी भी बाबा मंदिर पूजा करने के लिए पहुंचे थे, जिनमें झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद सहित छत्तीसगढ़ की विधायक आदि शामिल रही. पूजा कर बाहर निकले बेगुसराय के कौशल सिंह ने बताया कि महीने में हर बार अंतिम रविवार को मंदिर पूजा करने के आता हूं. इस बार पूरे परिवार के साथ आए थे. कूपन व्यवस्था केवल ठगने वाली व्यवस्था है. होल्डिंग प्वाइंट से लेकर कतार के अंतिम छोर तक पुलिस तथा दंडाधिकारी नहीं रहते हैं. ऐसे में महिला और बच्चे को काफी परेशानी होती है. पूजा करने में दो घंटे का समय लग गया. वहीं आम कतार वाले टी जंक्शन जहां दोनों कतार को एक साथ भेजने की व्यवस्था है, वहां से आगे नहीं जाने दिया जाता है. ये सब मंदिर में जाकर कंट्रोल रूम में बताया भी, लेकिन वहां पर लोगों ने कहा चुनाव के कारण पुलिस बल नहीं है. उन्होंने कहा कि कूपन जारी करना भी बंद कर देना चाहिए. कई बार कूपन वाले रास्ते में अफरा तफरी का भी महौल हुआ. पट बंद होने तक करीब 70 हजार भक्तों ने जलार्पण किये, जिसमें की 4532 लोगों ने कूपन लेकर पूजा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है