19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा मंदिर : क्यू कॉम्प्लेक्स के हॉल तक पहुंची कतार, शीघ्रदर्शनम में भी भीड़

बाबा मंदिर में रविवार को छुट्टी के दिन व वैशाख मास होने के कारण सुबह से ही काफी भीड़ देखी गयी. आम से लेकर शीघ्रदर्शनम कतार में दोपहर दो बजे तक भारी भीड़ रही. आम कतार जहां क्यू कॉम्प्लेक्स तक पहुंचा गयी थी.

संवाददाता, देवघर : बाबा मंदिर में रविवार को छुट्टी के दिन व वैशाख मास होने के कारण सुबह से ही काफी भीड़ देखी गयी. आम से लेकर शीघ्रदर्शनम कतार में दोपहर दो बजे तक भारी भीड़ रही. आम कतार जहां क्यू कॉम्प्लेक्स तक पहुंचा गयी थी, वहीं दूसरी ओर ढाई सौ रुपये वाले शीघ्रदर्शनम की कतार होल्डिंग प्वाइंट भरने के बाद बाबा मंदिर परिसर तक पहुंच गयी थी. अत्यधिक भीड़ होने के कारण भक्तों ने जल्द पूजा करने की चाहत से कूपन लेकर कतारबद्ध हो रहे थे, लेकिन इस कतार में भी 20 मिनट की जगह एक से डेढ़ घंटे का समय लग रहा था. पूजा कर बाहर निकलने के बाद श्रद्धालु व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर करते दिख रहे थे. वहीं आम कतार के माध्यम से तीन से चार घंटे में जलार्पण हो रहा था. पट बंद होने तक 4543 लोगों ने कूपन लेकर जलार्पण किये. रविवार होने के वजह से बाबा मंदिर परिसर में दिनभर अलग-अलग धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराते भक्तों को देखा गया. इसमें सबसे अधिक रुद्राभिषेक, मुंडन व गठबंधन कराये गये. पूरे दिन करीब तीन सौ अधिक रुद्राभिषेक, करीब एक हजार मुंडन व करीब दो सौ भक्तों ने गठबंधन कराये. वहीं पट बंद होने तक करीब 60 हजार भक्तों ने जलार्पण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें