Deoghar News : मकर संक्रांति से पहले बाबा मंदिर में बढ़ी भीड़

चार दिन बाद यानी मकर संक्रांति के बाद खड़मास समाप्त हो जायेगा. इसके बाद बाबा मंदिर में भी भीड़ बढ़ने की संभावना है. शुक्रवार को बाबा मंदिर में पूजा करने आए भक्तों की सुबह से लेकर दोपहर एक बजे तक अच्छी भीड़ देखी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 9:12 PM

संवाददाता, देवघर : चार दिन बाद यानी मकर संक्रांति के बाद खड़मास समाप्त हो जायेगा. इसके बाद बाबा मंदिर में भी भीड़ बढ़ने की संभावना है. शुक्रवार को बाबा मंदिर में पूजा करने आए भक्तों की सुबह से लेकर दोपहर एक बजे तक अच्छी भीड़ देखी गयी. इस कारण तीन हजार से अधिक भक्तों ने शीघ्रदर्शनम कूपन लेकर बाबा का जलार्पण किये. खड़मास की वजह से अभी शुभ कार्य नहीं हो रहे हैं, लेकिन काफी संख्या में भक्त बाबा मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान करा रहे हैं. सुबह से लेकर दोपहर तक मंदिर प्रांगण में रुद्राभिषेक व गठबंधन कराने आये भक्तों का तांता लगा रहा. इससे पहले हर दिन की तरह मंदिर का पट सुबह चार बजे खुलने के बाद पारंपरिक पूजा संपन्न करायी गयी है. वहीं करीब पौने छह बजे से आम भक्तों का दर्शन प्रारंभ कराया गया, जो शाम चार बजे तक चला. इस दौरान मंदिर में करीब 30 हजार भक्तों ने बाबा सहित अन्य मंदिरों में जलार्पण किये. वहीं 3077 भक्तों ने कूपन लेकर प्रशासनिक भवन के रास्ते जलार्पण किये हैं. हाइलाइट्स 30 हजार भक्तों ने बाबा मंदिर में किये जलार्पण तीन हजार से अधिक भक्तों ने लिये शीघ्रदर्शनम कूपन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version