Loading election data...

पाथरोल काली मंदिर में मां के दर्शन के लिए लगी श्रद्धालुओं की भीड़ , परिवार के लिए मांगी मंगलकामना

मधुपुर के पाथरोल काली मंदिर में मां काली के दर्शन व पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान महिलाओं ने माता के दरबार में दीप दान किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 8:05 PM

मधुपुर. पाथरोल काली मंदिर में दीपावली को लेकर बुधवार को श्रद्धालुओं की भीड़ और मां के दर्शन व पूजा अर्चना के लिए उमड़ पड़ी. प्रत्यके वर्ष काली पूजा में माता के दर्शन के लिए बिहार, बंगाल व झारखंड के अलग- अलग जिलों से आये महिला- पुरुष श्रद्दालुओं ने माता की पूजा अर्चना की, जिन श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण होती है वे मां के दरबार में बकरे की बलि देकर मां को प्रसन्न करते है. सुबह से ही लोगों ने मां के दर्शन व पूजन के लिए छोटी दीपावाली पर लोग माता के दरबार में दीप अर्पित कर कामना करते है. क्षेत्र के सैकड़ों महिलाओें ने माता के दरबार में दीप दान किया. गुरुवार को माता की विशेष पूजा-अर्चना की गयी, जिसके लिए मधुपुर समेत आसपास के इलाके के सैकड़ों लोग माता के दर्शन के लिए पहुंचेगे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किये थे. पाथरोल के विभिन्न चौक-चौरोहे पर बेरिकेडिंग कर दी गयी थी, जिससे मंदिर में आने वाले महिला श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. वहीं इस मौके पर भजन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version