देवघर : सोमवार चैत मास सप्तमी तिथि पर बाबा मंदिर में सुबह से लेकर देर शाम तक काफी भीड़ रही. शुभ तिथि होने के कारण मुंडन कराने वालों का तांता लगा रहा. भीड़ अधिक होने के कारण मंदिर में मुंडन कराने आये भक्तों को जगह की कमी होने के कारण काफी इंतजार भी करना पड़ा. वहीं दर्जनों लोग कड़ी धूप में भी मुंडन कराते देखे गये. बाबा मंदिर परिसर स्थित सभी मंदिरों के बरामदे के अलावा सुविधा केंद्र के बरामदे भी भक्तों को पूरा खचा -खच भरा रहा. जलार्पण करने आये भक्तों की भीड़ के कारण ओवरब्रिज भी दोपहर तीन बजे तक भरा रहा. कूपन लेकर जलार्पण करने वाले भक्तों की संख्या भी काफी थी. पट बंद होने तक करीब तीन हजार लोगों ने कूपन लेकर जलार्पण किये. वहीं आम कतार के माध्यम से करीब 50 हजार भक्तों ने जलार्पण किये.
बाबा मंदिर में आज शक्ति महोत्सव
संगीत नाटक अकादमी, नयी दिल्ली तथा बाबा बैद्यनाथ धाम-बासुकीनाथ श्राइन बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को शक्ति महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. नवरात्रि के शुभ अवसर पर कुल सात शक्तिपीठ पर मां की आराधना में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा. इस अवसर पर भक्ति संगीत, नृत्य, गायन और वादन मंगलवार शाम 5.30 बजे से होगा. यह जानकारी कार्यक्रम के स्थानीय संयोजक अभिषेक सूर्य ने दी.
Also Read : देवघर : ग्रेन बैंक की जमीन का लीज दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, अवैतनिक मंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज