Loading election data...

देवोत्थान एकादशी : बाबा मंदिर में अनुष्ठान करानेवालों का लगा तांता

कार्तिक मास शुक्ल पक्ष देवोत्थान एकादशी तिथि के अवसर पर बाबा मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा. शुभ तिथि होने के कारण मंदिर परिसर में हजारों भक्तों ने मुंडन, उपनयन सहित अन्य अनुष्ठान भी कराये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 6:40 PM

संवाददाता, देवघर : कार्तिक मास शुक्ल पक्ष देवोत्थान एकादशी तिथि के अवसर पर बाबा मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा. शुभ तिथि होने के कारण मंदिर परिसर में हजारों भक्तों ने मुंडन, उपनयन सहित अन्य अनुष्ठान भी कराये. मंदिर में सुबह से लेकर शाम सात बजे तक एक जैसी भीड़ देखी गयी. पट बंद होने तक 90 हजार से अधिक भक्तों ने जलार्पण किये, जिसमें से 2172 भक्तों ने शीघ्रदर्शनम कूपन लेकर पूजा की. अनुष्ठान कराने आये भक्तों से मंदिर परिसर से लेकर अन्य मंदिरों के बरामदे दिन भर भरे रहे. मंदिर के आसपास जाम से परेशान रहे भक्त मंगलवार को भी लोगों को जाम से छुटकारा नहीं मिला. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और उनके वाहनों के बाबा मंदिर आने वाले मुख्य रास्ते जैसे शिवगंगा, लक्ष्मीपुर चौक, पंडित शिवराम झा चौक आदि इलाके में प्रवेश करते रहे. इन इलाकों में पुलिस बल की कमी के कारण सुबह से ही बाहर आये वाहनों की पार्किंग होती रही. नो इंट्री घोषित होने के बाद भी इसका कोई असर नहीं हो रहा है. बाबा मंदिर आने वाले सभी मुख्य सड़कों के दोनों किनारे वाहनों की पार्किंग होने के कारण सुबह से लेकर शाम तक जाम लगता रहा. इस इलाके में जाम का मुख्य कारण बाहर से आये यात्रियों के वाहनों की पार्किंग व ऑटो व टोटो का परिचालन होना बताया जा रहा है. सुबह से लेकर दोपहर दो बजे तक इस इलाके में लोगों को पैदल चलने में भी काफी परेशानी हुई. —————————- – 90 हजार से अधिक भक्तों ने किये जलार्पण – दो हजार से अधिक लोगों ने शीघ्रदर्शनम कूपन लेकर की पूजा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version