मधुपुर . पाथरोल मां काली मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीश्री 108 शतचंडी महायज्ञ में पूजा- अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग रहा. बुधवार को श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप का परिक्रमा कर सुख- समृद्धि की कामना की. यज्ञ को लेकर गांव में भक्ति का माहौल बना हुआ है. श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन वृंदावन धाम के कथा व्यास प्रकाश चंद्र महाराज ने 24 अवतारों का संक्षिप्त वर्णन, अमर कथा, देवर्षि नारद जी द्वारा व्यास की चिंता दूर करना, नारद जी का पूर्ण चरित्र, महाभारत प्रसंग, परीक्षित जन्म, पांडवों का स्वर्गारोहण के अलावा अन्य प्रसंगों का वर्णन किया. वहीं स्थानीय भजन गायक मिंटू सांवरिया के टीम ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुत देकर उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया. उन्होंने भजन संध्या की शुरुआत गणेश वंदना से की. महायज्ञ के अंतिम दिन 20 मई को भोजपुरी की सुप्रसिद्ध गायिका देवी का भजन संध्या कार्यक्रम होगा. महायज्ञ को सफल बनाने में समिति के दर्जनों सदस्य लगे हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है