समय पर ड्यूटी पर नहीं पहुंचे 20 चिकित्सक व छह स्वास्थ्यकर्मियों की सीएस ने काटी हाजिरी
सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल में समय पर ड्यूटी पर नहीं पहुंचे 26 चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की हाजिरी काट दी है.
देवघर : गुरुवार की सुबह ओपीडी के समय पर सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा सदर अस्पताल पहुंचे और औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल में समय पर ड्यूटी पर नहीं पहुंचे 26 चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की हाजिरी काट दी है. उन्होंने बताया कि सुबह नौ बजे से 10:30 बजे तक सदर अस्पताल में संचालित सभी ओपीडी का बारी-बारी से निरीक्षण किया. इस दौरान महिला ओपीडी, आर्थो, सर्जरी समेत अन्य ओपीडी का निरीक्षण किया. इस क्रम में सिविल सर्जन ने ऑर्थो ओपीडी और सर्जरी ओपीडी के बाहर खड़े मरीजों का खुद से इलाज कर परामर्श दिया. इस दौरान सुबह 10:30 बजे तक उन्होंने ओपीडी में रह कर मरीजों का इलाज किया. इसके बाद उपाधीक्षक कार्यालय पहुंच कर उनुपस्थित रहे 20 चिकित्सक और छह स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति पंजी में एक दिन की हाजिरी काट दी है. सीएस ने कहा कि इन सभी का समय पर कर्तव्यस्थल पर नहीं पहुंचने को लेकर स्पष्टीकरण पूछा जायेगा, ताकि समय पर चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी ओपीडी में पहुंचे और मरीजों को सुविधा मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है