संवाददाता, देवघर : सदर अस्पताल परिसर में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता सीएस युगल किशोर चौधरी ने की. बैठक में सभी सीएचसी, पीएचसी तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर के प्रभारी व संबंधित विभाग के कर्मचारी शामिल हुए. इसमें सीएस ने विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं समेत प्रसव पूर्व जांच, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की. सीएस ने टीकाकरण की गति धीमी होने पर नाराजगी जतायी. साथ ही सभी प्रभारियों को शत-प्रतिशत नॉर्मल प्रसव कराने का निर्देश दिया. सीएस ने प्रसव के लिए रेयर एंड रेयरेस्ट केस में ही ऑपरेशन की प्रक्रिया को अपनाने की बात कही. सीएस ने साफ तौर पर कहा कि लोग समय पर ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं. इस कारण कार्य पेंडिंग हो रहा है. ऐसे में अब टारगेट के आधार पर ही कार्य होगा. सीएस के निर्देश पर लंबित कार्यों को पूरा करने के लिए समय तथा समय पूर्व कार्य पूरा करने के लिए लक्ष्य तय करने का निर्देश दिया. वहीं सभी को उपलब्ध कराये गये फंड को खर्च कर उपयोगिता प्रमाण पत्र के साथ सीएस कार्यालय को अवगत कराने का निर्देश दिया. बैठक में मुख्य रूप से वीडीबी पदाधिकारी, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, सभी प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है