प्रभारी सीएस ने सदर अस्पताल ने विभिन्न वार्डों व लैब का लिया जायजा

प्रभारी सीएस ने सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों का जायजा लिया व चिकित्सकों से वार्ता की. उन्होंने मरीजों का बेहतर इलाज करते हुए उनके अच्छी देखभाल के लिए प्रेरित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 9:00 PM

संवाददाता, देवघर. प्रभारी सिविल सर्जन ने बुधवार की सुबह सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. प्रभारी सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी ने सदर अस्पताल में संचालित सभी ओपीडी की जांच की, चिकित्सकों की उपस्थिति की जांच की व इस दौरान आर्थो, सर्जरी, चाइल्ड ओपीडी में सभी चिकित्सक उपस्थित से बातचीत की. वहीं आयुष्मान भारत योजना के संचालित काउंटर का निरीक्षण किया. इसके अलावा अस्पताल में सभी वार्ड, जांच घर की भी जांच की. इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों को जानकारी देते हुए कहा कि मरीजों के साथ उत्तम व्यवहार रखते हुए उनके इलाज में संतुष्टि दें, साथ ही आयुष्मान भारत योजना के तहत अधिक से अधिक मरीजों का इलाज व ऑपरेशन करने को कहा गया. ताकि अस्पताल की आय में वृद्धि हो. वहीं आयुष्मान मित्रों को बेहतर तरीके से कार्य करने को कहा गया. इसके अलावा मरीजों से मिल कर मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली, साथ ही समय से लैब से जांच रिपोर्ट मरीजों को उपलब्ध कराने को कहा. इसके अलावा अन्य विभाग की भी जांच की. मौके पर डॉ सीके पंकज, डॉ अमरीश ठाकुर, लीपिक अरुण चौधारी, बबलू कुमार, मुज्जफरूल हक, सुधांशु कुमार समेत अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version