पालोजोरी . सिविल सर्जन रंजन सिन्हा ने बुधवार को पालोजोरी सीएचसी और बगदाहा पीएचसी का जायजा लिया. स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नित्यानंद चौधरी भी उनके साथ मौजूद रहे. सीएस ने निरीक्षण के बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नित्यानंद चौधरी को सीएचसी में मरीजों को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में सीएस ने उपस्थिति पंजी, एक्स-रे डार्क रूम व एक्स-रे मशीन का निरीक्षण भी किया. उन्होंने क्षेत्र के वैसे स्वास्थ्य उपकेंद्रों की जानकारी ली, जहां एएनएम पदस्थापित नहीं है. इसके अलावा पालोजोरी सीएचसी में वर्षों से पड़े एक्स-रे मशीन के नियमित संचालन के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया. सीएस ने एक्स-रे को फंक्शनल करने के लिए स्थानीय टेक्नीशियन से भी बात की. कहा कि पीपीपी मोड़ में इसे चालू कराया जायेगा. इसके लिए टेंडर निकालने की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. इससे यहां मरीजों को काफी कम खर्च में एक्स-रे की सुविधा मिलेगी. सीएस ने सहियाओं के साथ भी बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये. सीएस बगदाहा पीएचसी पहुंचे और वहां का भी जायजा लिया. बगदाहा में ग्रामीणों ने फार्मासिस्ट गौरव कुमार की शिकायत की, जिस पर सीएस ने नाराजगी जताते हुए कर्मी को ईमानदारी से कार्य करने का निर्देश दिया. मौके पर तारकेश्वर सिंह, बीएएम प्रवीण कुमार, प्रभारी बीपीएम रोहित कुमार, बीडीएम आशुतोष कुमार, एसटीएस गिरीश कुमार, एमटीएस गौतम कुमार, हर्ष कुमार, अजीत कुमार, रौशन कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है