12.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआइएसएफ जवान की मुंबई में मौत

मुंबई में सीआइएसएफ के जवान यमुना दास ( उम्र 31) की मौत होने के तीसरे दिन शव पैतृक गांव दुमदुमी पहुंचा. शनिवार शाम को सीआइएसएफ के जवानों की टीम ने एंबुलेंस से शव को उतारा.

सारठ. मुंबई में सीआइएसएफ के जवान यमुना दास ( उम्र 31) की मौत होने के तीसरे दिन शव पैतृक गांव दुमदुमी पहुंचा. शनिवार शाम को सीआइएसएफ के जवानों की टीम ने एंबुलेंस से शव को उतारा. वहीं, परिजनों के रो-रोकर बुरा हाल से पूरा गांव मर्माहत हो गया. मृतक जवान के पिता हरि महरा व माता राधिका देवी शव को देखते ही फूट-फूट की रोने से लगे. इससे संपूर्ण गांव गमगीन हो गया. बताया गया कि मृतक जवान युमना दास की मुंबई में पोस्टिंग थी. 6 फरवरी शाम साढ़े सात बजे के करीब मुंबई के वाडला स्थित अपने आवास पर यमुना दास अचानक बेहोश होकर गिर पड़े. परिजनों ने उन्हें वाडला के एमपीए अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें आईसीयू में भर्ती किया, जहां देर रात मृत घोषित कर दिया. मौत का कारण स्पष्ट नही हैं और जांच जारी है. इधर, घटना की खबर सुनने पर विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह मृतक के घर पहुंच कर अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दी. मुंबई से पहुंचे सीआईएसएफ के जवानों ने शव को तिरंगा ओढ़ा कर सलामी दी. बतातें चले कि मृतक जवान पत्नी अन्नू देवी व बेटी लक्ष्मी 9 वर्ष, सुप्रिया 6 वर्ष व बेटा आयुष 4 वर्ष के साथ मुंबई में रहते थे. वर्ष 2017 में सीआईएसएफ जवान पद पर योगदान दिया था. वहीं, आसनसोल घाट पर जवान का अंतिम संस्कार किया गया. इसके लिए मुखिया ने घाट पर जेनरेटर की व्यवस्था की थी. मौके पर मुखिया मो शमीम अंसारी, पूर्व मुखिया व प्रधान मणिभूषण दास, उप मुखिया प्रतिनिधि राजेश रवानी, वार्ड सदस्य बिनय प्रताप, अनिल दास, मिहिर दास, अख्तर अंसारी, बबलू खान, मनोज राय, सुबास रवानी, धीरेंद्र यादव आदि मौजूद थे. वहीं, विधायक ने कहा कि मृतक के तीन छोटे छोटे बच्चे है, वे राज्य सरकार के बात रखेंगे की बच्चों की पढ़ाई का खर्चा राज्य सरकार उठाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें