पालोजोरी के फाड़ासिमल में धूमधाम से मना शनिदेव जन्मोत्सव

पालोजोरी के फाड़ासिमल गांव में शनिदेव जन्मोत्सव मनाया गया, जन्मोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. बजरंग रंग दल सगरभंगा के कलाकारों ने झांकी, नृत्य व भजनों की प्रस्तुति दी. आयोजन तीन दिनों तक होगा

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 11:06 PM

पालोजोरी . पालोजोरी के फाड़ासिमल गांव स्थित शनिदेव मंदिर में गुरुवार को धूमधाम से शनिदेव जन्मोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. सुबह मंदिर में शनिदेव की पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. वहीं संध्या के समय कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी. शनिदेव मंदिर कमेटी फाड़ासिमल पालोजोरी के सदस्य आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय रूप से जुटे हुए है. तीन दिवसीय इस आयोजन में पहले दिन बजरंग रंग दल सगरभंगा के कलाकारों ने झांकी नृत्य व भजनों से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. रंग दल के कलाकार देवनाथ शर्मा मास्टर, यदुपति महतो मैनेजर, मधुसुदन महतो, निवारण महतो, जयदेव महतो, भूदेव महतो, रवि महतो, श्याम सुंदर महतो, अनिल महतो सहित अन्य कलाकार ने आकर्षक प्रस्तुति देकर श्रोताओं को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया. इस कार्यक्रम को देखने के लिए फाड़ासिमल, पालोजोरी, दसियोडीह, ठेंगाडीह, चौकीदार पाड़ा, भुरकुंडी सहित आसपास के अन्य गांवों के सैकड़ों लोगों का जुटान हुआ था. कमेटी के सदस्यों ने बताया कि सात जून को संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम व आठ जून शनिवार दोपहर में महाप्रसाद व भंडारा होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version