20 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिखी देशभक्ति की झलक

चितरा कोलियरी प्रक्षेत्र स्थित बाल विद्या मंदिर में सरस्वती पूजा पर बीती रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

चितरा. कोलियरी प्रक्षेत्र स्थित बाल विद्या मंदिर में सरस्वती पूजा पर बीती रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान एकल नृत्य के तहत याद पिया की आने लगी है…, राम आयेंगे…, लुका छुपी बहुत हुई…, तेरे वास्ते पलक से…, एक तुम ही है यारा… आदि रिकॉर्डिंग गीतों पर छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुति दी. साथ ही रंगीला गीत पर ग्रुप डांस प्रस्तुत कर देश भक्ति का संदेश दिया. साथ ही अरे रे मेरी जान है राधा…, मेरा ही जलवा…, श्याम आन बसो… गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी गयी. विद्यार्थियों ने अरे द्वार पालो गीत पर झांकी भी प्रस्तुति की. डाकू अंगुलिमाल, अनपढ़ नेता आदि एकांकी भी प्रस्तुत किया गया. वहीं, वर्ष की भांति इस साल भी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, जलेबी रेस, म्यूजिकल चेयर रेस, गणित दौड़, घड़ा फोड़ आदि प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं, सफल छात्र-छात्राओं के बीच पूर्व विस अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने पुरस्कार वितरण किया. मौके पर श्री भोक्ता ने कहा कि लगातार खेलने से सभी मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहते हैं. वहीं, रूपेश कुमार सिंह, चंदू दास, नमन, भवानी, कोमल, ज्योति, डेविड कुमार दास, राहुल मरांडी, आलोक, तारा, पूनम, शिवानी, अनुराग, आयुष, अर्चना, अंजलि समेत दर्जनों विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन कर पुरस्कार प्राप्त किया. मौके पर प्रधानाध्यापक प्रयाग सिंह, कमाता प्रसाद, महेंद राय, जहीरुद्दीन अंसारी, प्रकाश राय व शिक्षक मौजूद थे. ———— सरस्वती पूजा को लेकर बाल विद्या मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम व वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित पूर्व विस अध्यक्ष ने छात्र छात्राओं के बीच किया पुरस्कार वितरण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें