पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खागा के प्लस टू हाइस्कूल (सरसा) में सोमवार को विधायक शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने स्कूली बच्चों के बीच साइकिल का वितरण किया. कल्याण विभाग की ओर से कक्षा आठवीं में पढ़ने वाले 204 छात्र-छात्राओं को साइकिल दिया गया. इससे पहले स्कूल पहुंचने पर बच्चों ने पुष्प वर्षा कर विधायक का स्वागत किया. वहीं, स्कूली बच्चों ने पारंपरिक संताली नृत्य प्रस्तुत कर विधायक के प्रति प्यार व सम्मान जताया. वहीं, बीपीओ नारायण मंडल, स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेश मंडल व स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों ने पुष्प गुच्छ व माला पहनाकर विधायक को सम्मानित किया. उधर, विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल में 1700 से ज्यादा बच्चों का नामकरण काफी सुखद अनुभव है. मौके पर खागा थाना प्रभारी के अलावे संबंधित स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक, सरसा प्लस टू स्कूल के शिक्षक नितेश तिवारी, युसुफ अंसारी, इरफान अंसारी, हर्ष रंजन भैया, राजश्री चटर्जी, धीरेंद्र यादव, अब्दुल मतीन, संतोष साहनी, राजेंद्र मुर्मू, सिखा बाक्सी, अंकित कुमार, मुकेश कुमार, अध्यक्ष शिवधन हेंब्रम, जय कुमार विश्वास, मोनाजीर व सेवानिवृत शिक्षक राजा खां, अनवन खान, सीआरपी नितिन कुमार राय, गिरधारी मंडल, जयप्रकाश भोक्ता समेत ग्रामीण मौजूद थे.
इस स्कूल के बच्चों को मिला साइकिल :
सरसा प्लस टू क्लस्टर में कांकी पंचायत के यूएमएस सोनातर के 35 बच्चे, खागा पंचायत के एमएस कुसमाहा का 34 बच्चे, एमएस उपरबंधा के 78 बच्चे, रघुवाडीह पंचायत के एमएस सरसा के 57 बच्चाें को साइकिल दिया गया.
छात्राओं ने सौंपा मांग पत्र :
विधायक को मांग पत्र सौंपकर छात्राओं ने कहा कि सरसा प्लस टू स्कूल में कुल 1723 बच्चे नामांकित हैं. पर यहां सांस्कृतिक मंच व साइकिल स्टैंड नहीं रहने से परेशानी होती है. वहीं, मेन गेट से विद्यालय तक पीसीसी सड़क भी नहीं है. छात्रों की समस्याओं को देखते हुए जल्द से जल्द इसका निर्माण कराया जाये. साथ ही चहारदीवारी भी अधूरी है, जिसे बनवाने की मांग छात्राओें ने विधायक से की.
—————विद्यार्थियों ने विधायक को समस्याओं से कराया अवगत स्कूल में बाउंड्रीवॉल बनाने की छात्रों ने मांग की
सरसा हाइस्कूल परिसर में सांस्कृतिक मंच व साइकिल स्टैंड बनवाने की मांगडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है