8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar news : भारत आटा के ग्राहक बढ़े, हर दिन 100 टन की खपत

केंद्र सरकार के भारत आटा की बिक्री 14 दिसंबर से संताल परगना के पांच जिले सहित गिरिडीह में फिर से शुरू हो गयी है. भारत आटा की कीमत 30 रुपये प्रति किलो निर्धारित है. 10 किलो आटा का पैकेट 300 रुपये में बिक रहा है.

संवाददाता, देवघर : केंद्र सरकार के भारत आटा की बिक्री 14 दिसंबर से संताल परगना के पांच जिले सहित गिरिडीह में फिर से शुरू हो गयी है. भारत आटा की कीमत 30 रुपये प्रति किलो निर्धारित है. 10 किलो आटा का पैकेट 300 रुपये में बिक रहा है. संताल परगना में भारत आटा देवघर, दुमका, जामताड़ा, पाकुड़, गोड्डा व गिरिडीह के विभिन्न चौक-चौराहा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आटा बिक रहा है. पिछले 15 दिनों के दौरान रियायत दरों पर बिकने वाले भारत आटा के ग्राहक तेजी से बढ़ रहे हैं. प्रतिदिन 100 टन आटा की बिक्री हो रही है. ऑटो के जरिये आटा का पैकेट चौक-चौराहों पर पहुंच रहा है. ग्राहक सरकार की निर्धारित दर पर आटा की खरीदारी कर रहे हैं. केंद्र सरकार ने भारत आटा के अधिकृत विक्रेता रांची के जेएसएस ट्रेडर्स को बनाया गया, जबकि देवघर के पीडीआरडी राइस को मिलर्स बनाया गया है. पीडीआरडी के प्रोपराइटर धनंजय सिंहानियां ने बताया कि केंद्र सरकार के मानक के अनुसार भारत आटा तैयार किया जा रहा है. प्रतिदिन बाजार में आटा की आपूर्ति हो रही है. एक व्यक्ति अधिकतम तीन पैकेट ही आटा खरीद सकता हैं. यह आम ग्राहकों के लिए रियायत दरों पर उपलब्ध है. इस आटे का व्यवसायिक प्रयोग नहीं कर सकते हैं.

देवघर के इन स्थानों पर मिलेगा भारत आटा

भारत आटा देवघर के वीआइपी चौक, बाजला चौक, बैजनाथुपर चौक, नौलखा के समीप मिलेगा. ऑटो में भारत आटा का पैकेट लगाकर रखा जाता है, जिसे ग्राहक खरीद सकते हैं. सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक आटा की बिक्री की जा रही है.

हाइलाइट्स

संताल परगना के देवघर, दुमका, जामताड़ा, पाकुड़ व गोड्डा में हो रही बिक्री

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें