22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cyber Crime : देवघर पुलिस ने 18 साइबर ठगों को दबोचा, ऐसे करते थे लोगों से ऑनलाइन ठगी

Cyber Crime : देवघर : देवघर पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है. साइबर अपराध पर नकेल कसने की दिशा में पुलिस की ये बड़ी उपलब्धि है. सारठ, पथरौल थाना एवं पथरड्डा ओपी क्षेत्र में छापामारी कर पुलिस ने 18 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से पुलिस ने कई सामान बरामद किये हैं.

Cyber Crime : देवघर : देवघर पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है. साइबर अपराध पर नकेल कसने की दिशा में पुलिस की ये बड़ी उपलब्धि है. सारठ, पथरौल थाना एवं पथरड्डा ओपी क्षेत्र में छापामारी कर पुलिस ने 18 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से पुलिस ने कई सामान बरामद किये हैं.

देवघर के पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा के निर्देश पर सारठ एसडीपीओ अमोद नारायण सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. टीम ने 18 साइबर अपराधियों को धर दबोचा. बताया जाता है कि ये साइबर अपराधी भोले-भाले लोगों को कस्टमर केयर प्रतिनिधि बनकर एटीएम, यूपीआई और इ-वलेट के जरिए ऑनलाइन ठगी करते थे.

पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सारठ के नेतृत्व में दो टीम गठित कर सारठ, पथरौल एवं पथरड्डा ओपी क्षेत्र में छापामारी की गयी थी.

देवघर पुलिस ने छापामारी के दौरान 43 मोबाइल, 54 सिम कार्ड, 32 पासबुक, 14 एटीएम, 1 लैपटॉप, 5 चेकबुक, 96 हजार नकद, 1 दोपहिया व 1 चार पहिया वाहन बरामद किया है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें