देवघर : साइबर क्राइम के केस का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक इसका ग्राफ 40 तक पहुंच गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीन माह में साइबर क्राइम के केस में 162 नामजद आरोपियों के विरुद्ध साइबर थाना की पुलिस ने अनुसंधान पूरी कर आरोप पत्र दाखिल कर दिया है, जिसका स्पीडी ट्रायल एडीजे दो सह विशेष न्यायालय की अदालत में चल रहा है. सभी आरोपी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के हैं, जिनके विरुद्ध साइबर थाना देवघर में एफआइआर दर्ज हुई है. केस दर्ज करने के दौरान पुलिस ने आरोपियाें के घर से छापेमारी कर कई स्मार्ट फोन, एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, नकद रुपये, बाइक, वाहन समेत अन्य सामान बरामद किये हैं. अनुसंधान के क्रम में आइओ ने प्रथम दृष्टया अपराध में आरोपियों की संलिप्तता पाकर चार्जशीट दाखिल कर दिया है. इसमें से एक दर्जन से आधिक मामलों में गवाही चल रही है, जबकि कई मामले आरोप गठन के लिए विचाराधीन है.
सुनवाई के लिए बना है स्पेशल कोर्ट
साइबर ठगी एवं इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए सिविल कोर्ट कैंपस में स्पेशल कोर्ट गठित है. वर्तमान में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह साइबर क्राइम स्पेशल जज अशोक कुमार -दो हैं. इस अदालत में साइबर थाना की पुलिस केस दर्ज कर भेज देती है एवं आरोप पत्र दाखिल करने के बाद न्यायिक प्रक्रिया के तहत ट्रायल आरंभ हो जाता है. साइबर एक्ट की अधिकतर धाराएं गैर-जमानती होती है.
केस स्टडी-एक
विशेष न्यायालय में साइबर क्राइम केस में पुलिस ने 11 आरोपियों मनेाज दास, जनार्दन मंडल, नरेश दास, सत्यनारायण कुमार महरा, बिहारी दास, मनीष कुमार, वीरेंद्र दास, प्रमोद दास, बाबूलाल रमान,बहरुद्दीन अंसारी एवं शहबाज अंसारी के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल कर दिया है. इधर न्यायालय ने आरोपियों के विरुद्ध संज्ञान ले लिया है. मामले विचाराधीन है.
केस स्टडी-दो
साइबर थाना की पुलिस ने एक दूसरे मामले में अनुसंधान पूरी कर न्यायालय में चार आरोपियों के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल किया है. इसमें संजीव कुमार, मो अजमत अंसारी, मो सफरुद्दीन अंसारी एवं मो उस्मान अंसारी के विरुद्ध विशेष जज ने संज्ञान ले लिया है. इस मामले की अगली सुनवाई की तिथि 2 अप्रैल को मुकर्रर की है.