क्रिप्टो करेंसी में मुनाफे का झांसा देकर 18.65 लाख की ठगी, टेलीग्राम पर महिला की बात में आ गया देवघर का अजय
देवघर में साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जहां क्रिप्टो करेंसी में मुनाफे का झांसा देकर एक शख्स से 18.65 लाख की ठगी कर ली गई. टेलीग्राम में शख्स का एक अज्ञात महिला से संपर्क हुआ था, जिसके बाद लालच करना उसे महंगा पड़ गया.
देवघर नगर थाना क्षेत्र के गोविंद खवाड़े लेन के रहने वाले अजय भारद्वाज को एक महिला ने सोशल मीडिया के जरिए ठग लिया. दरअसल, टेलीग्राम पर अजय भारद्वाज का संपर्क एक अज्ञात महिला से हुआ. उस महिला ने क्रिप्टो करेंसी में अधिक मुनाफा दिलाने का झांसा देकर कर उससे यूपीआई आईडी सहित सारे बैंक डिटेल्स की जानकारी ले ली. इसके बाद उसके अकाउंट से 28 बार में 18 लाख 65 हजार 460 रुपये की ठगी कर ली.
28 खाताधारकों के खिलाफ साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज
घटना के संबंध में अजय भारद्वाज ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर अलग-अलग 28 खाताधारकों के खिलाफ साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शिकायत में जिक्र है कि सोशल साइट टेलीग्राम पर मीरा नाम की एक अज्ञात महिला रिसेप्शनिस्ट से अजय का संपर्क हुआ. मीरा ने उसे क्रिप्टो करेंसी में इंवेस्ट करने पर अधिक मुनाफा दिलाने का प्रलोभन दिया. उसी प्रलोभन के झांसे में आकर अजय ने अपना यूपीआई की आइडी सहित पिन नंबर और अन्य बैंक डिटेल्स शेयर कर दिया.
बैंक से 12 लाख रुपये का लोन लेकर फंसाये थे पैसे
अजय की यूपीआई आइडी से धोखाधड़ी कर अलग-अलग 28 एकाउंट में वे सारे रुपये ट्रांसफर कर लिये गये. जानकारी के मुताबिक, लालच में अजय ने बैंक से 12 लाख रुपये का लोन लेकर पैसे फंसाये थे. अजय के अकाउंट से यह धोखाधड़ी 28 फरवरी को की गयी है. अब अजय की ओर से संपर्क करने पर टाल मटोल किया जाने लगा, तब उसे ठगी का अहसास हुआ. फिलहाल, साइबर थाने की पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.