फोन-पे पर रिवार्ड देने का झांसा देकर एक युवती से 11299 रुपये की साइबर ठगी हो गयी. इस संबंध में आंचल कुमारी ने साइबर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के मुताबिक, आंचल के एकाउंट से आठ ट्रांजेक्शन कर अवैध रूप से रुपये निकाल लिये गये.
जानकारी के मुताबिक, उसे दोपहर में करीब 12:58 बजे एक अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आया. फोन-पे पर रिवार्ड चेक करने की बात कहते हुए उसे 4999 रुपये कैशबैक का झांसा दिया गया. उसे अपने आइडी से पैसे पे करने की बात कहते हुए एक लिंक भेजा गया. उक्त लिंक को आंचल ने टच की, तो आठ बार में उसके एकाउंट से 11299 रुपये कट गये.
पहला ट्रांजेक्शन उसके एकाउंट से 999.85 रुपये व दूसरा ट्रांजेक्शन में 4999 रुपये का किया गया. आरोपित के मोबाइल नंबर सहित सभी ब्योरा संलग्न कर उसने साइबर थाना प्रभारी को दे दी है. समाचार लिखे जाने तक साइबर थाने की पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.