देवघर : बिजनेसमैन से 6.50 लाख की साइबर ठगी के दो आरोपी गिरफ्तार, दादर नगर हवेली पुलिस ने की कार्रवाई

जामताड़ा के बाद देवघर, साइबर क्राइम का गढ़ बन गया है. आये दिन यहां साइबर ठगी का मामला सामने आ रहा है. इस बार मोहनपुर थाना क्षेत्र में एक बिजनेसमैन से 6.50 लाख की ठगी कर ली गई. मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. दादर नगर हवेली साइबर सेल की टीम ने मोहनपुर पुिलस की मदद से कार्रवाई की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2023 9:52 AM

Deoghar News: देवघर जिला के मोहनपुर थाना क्षेत्र के लतासारे गांव में रविवार को दादर नगर हवेली साइबर सेल की छह सदस्यीय पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर शशि कुमार सिंह के नेतृत्व में मोहनपुर थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप के सहयोग से छापेमारी की. इस दौरान मोबाइल लोकेशन के आधार पर दो साइबर आरोपी धीरज कुमार मंडल व दीपक कुमार मंडल को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में सब इंस्पेक्टर ने बताया कि लोकेशन के आधार पर दीपक कुमार को बैंक मोड़, बांक से और दूसरे आरोपी धीरज कुमार को लतासारे गांव स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया.

दोनों साइबर आरोपियों ने बैंक अधिकारी बनकर एक बिजनेसमैन से 6.50 लाख रुपये की साइबर ठगी कर ली थी. मामले में पीड़ित व्यक्ति के आवेदन पर साइबर ठगी का मामला दर्ज किया गया था. घटना की तहकीकात में दोनों साइबर आरोपियों का लोकेशन व साइबर ठगी के पैसे को अपने खाते में जाने की जानकारी मिली. इसके बाद मामले को सत्यापित करते हुए दोनों साइबर आराेपियों को गिरफ्तार किया गया.

  • दादर नगर हवेली पुलिस ने की मोहनपुर में छापेमारी

  • दादर नगरहवेली साइबर सेल की छह सदस्यीय टीम ने मोहनपुर पुिलस की मदद से की कार्रवाई

  • लोकेशन के आधार पर मोहनपुर के बांक स्थित बैंक मोड़ व लतासरे गांव से किया गया गिरफ्तार

  • अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुिलस कर रही कैंप

युवकों की गिरफ्तार का परिजन कर रहे विरोध, पुलिस से छुड़ाने का किया प्रयास

साइबर पुलिस द्वारा बांक में छापेमारी के बाद लतासारे गांव से छापेमारी कर दोनों युवकों को गिरफ्तार करने की सूचना गांव के लोगों को मिलते ही दर्जनों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. इस दौरान लोगों ने दोनों साइबर आरोपियों को गिरफ्तार करने का विरोध करने लगे. साथ ही पुलिस से छुड़ाने का प्रयास भी किया. इस दौरान मोहनपुर थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को इन दोनों साइबर ठगी के आरोप का हवाला देते हुए लोगों को शांत किया. इसके बाद दोनों युवक को पुलिस थाना ले आयी.

किराना दुकान चलाने वाले धीरज के पास लाखों की संपत्ति

सूत्रों के अनुसार, साइबर आरोपी धीरज कुमार व दीपक कुमार किराना दुकान की आड़ में साइबर अपराध के माध्यम से चंद दिनों में ही लाखों की संपत्ति अर्जित की है. पुलिस ने दोनों साइबर आरोपियों की संपत्ति की जांच कराने में जुटी है. वहीं अन्य साइबर ठग को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस घोरमारा के आसपास के गांव में लोकेशन के आधार पर कैंप कर रही है.

Also Read: जसीडीह पुलिस कस्टडी से हथकड़ी खोलकर आरोपी फरार, पेशी के लिये दो आरोपितों को लाया गया था कोर्ट

Next Article

Exit mobile version