झारखंड: देवघर जेल में बंद साइबर ठग को ट्रांजिट रिमांड पर ले गयी तमिलनाडु पुलिस, 3 लाख रुपये ठगी का है आरोप
जानकारी के मुताबिक टेनकासी थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति से तीन लाख रुपये की साइबर ठगी मामले में किशोर आरोपी है. इस संबंध में टेनकासी थाना में कांड संख्या 09/22 दर्ज है. तमिलनाडु पुलिस की नौ सदस्यीय टीम किशोर की तलाश में देवघर पहुंची थी.
देवघर: तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले के टेनकासी थाना की पुलिस गुरुवार को देवघर पहुंची. यहां सेंट्रल जेल में काराधीन साइबर आरोपी देवीपुर थाना क्षेत्र के मंडरिया गांव निवासी किशोर दास को ट्रांजिट रिमांड पर साथ ले गयी. इस पर तीन लाख रुपये की ठगी का आरोप है.
तमिलनाडु पुलिस की नौ सदस्यीय टीम पहुंची देवघर
जानकारी के मुताबिक, टेनकासी थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति से तीन लाख रुपये की साइबर ठगी मामले में किशोर आरोपी है. इस संबंध में टेनकासी थाना में कांड संख्या 09/22 दर्ज है. तमिलनाडु पुलिस की नौ सदस्यीय टीम किशोर की तलाश में देवघर पहुंची थी, जिसमें दो महिला इंस्पेक्टर सहित एसआइ पी थाना शंकरण व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
जेल में बंद था साइबर ठग
देवघर में साइबर थाना से संपर्क करने पर तमिलनाडु पुलिस को पता चला कि देवघर साइबर थाना कांड संख्या 14/22 में आरोपी किशोर जेल में बंद है. इसके बाद तमिलनाडु पुलिस ने किशोर को ट्रांजिट रिमांड में लेने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया. ट्रांजिट रिमांड स्वीकृत होने के बाद तमिलनाडु पुलिस ने उसका सदर अस्पताल में चिकित्कीय जांच करायी और साथ ले गयी.