देवघर में यूट्यूब पर गाय की बिक्री का विज्ञापन देकर झांसे में लिया, हजारों रुपये की ठगी
देवघर में एक महिला ने यू-ट्यूब पर सस्ते में गाय खरीदने का विज्ञापन देखा और उस पर दिये गए नंबर पर कॉल किया. उसे नहीं पता था कि वह ठगी के झांसे में आ गई है और उससे हजारों की ठगी कर ली गई. अब महिला ने साइबर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.
Deoghar News: जसीडीह थाना क्षेत्र के कुंजीसार गांव निवासी एक महिला ने यू-ट्यूब पर सस्ते में गाय खरीदने का विज्ञापन देख उस पर दिये नंबर पर कॉल किया. इस दौरान अज्ञात व्यक्ति ने झांसे में लेकर 49,920 रुपये की साइबर ठगी कर ली. इस संबंध में लक्ष्मी प्रसाद कोयरी की पत्नी देवंती देवी ने साइबर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. जिक्र है कि विज्ञापन पर दिये नंबर पर कॉल कर उसने बातचीत की. इसके बाद कीमत तय होने पर उसके दिये लिंक पर ऑनलाइन 10 हजार रुपये ट्रांसफर कर दी.
यह बातचीत देवंती से 22 जुलाई को हुई थी. 23 जुलाई को उसे गाय डिलिवरी मिलना था. 23 को गाय नहीं मिली, तो पुन: उसने उक्त नंबर पर कॉल की. इसके बाद उसे बोला गया कि डिस्पैच में फंस गया है. पुन: उसे एक हजार रुपये देना पड़ा. इसके बाद उससे फिर 10 हजार रुपये की मांग की गयी, जिसके एवज में 8960 रुपये का भुगतान की. इसके बाद भी झांसा देकर एक बार फिर उससे 19960 रुपये ट्रांसफर करा लिया. ऐसे में देवंती से कुल 49920 रुपये की साइबर ठगी हो गयी. साइबर थाने की पुलिस पड़ताल में जुटी है.
मथुरापुर गांव में भी महिला के एकाउंट से 31 हजार की साइबर ठगी
इधर जसीडीह थाना क्षेत्र के चपरिया मथुरापुर गांव निवासी एक महिला से 31 हजार रुपये की साइबर ठगी किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में दुलारी देवी ने साइबर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. उसने बताया कि उसका एकाउंट सीएसपी में है. रुपये निकासी के लिए कहीं जाती भी नहीं है और एकाउंट से 31 हजार रुपये की निकासी हो गयी. समाचार लिखे जाने तक साइबर थाने की पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
ट्रांजिट रिमांड पर दो साइबर आरोपियों को ले गयी दादर नगर हवेली पुलिस
मोहनपुर थाना क्षेत्र के लतासारे गांव से गिरफ्तार धीरज कुमार व दीपक कुमार को दादर नगर हवेली साइबर सेल की पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर ले गयी. जानकारी के मुताबिक, छह सदस्यीय पुलिस टीम एसआई शशि कुमार सिंह के नेतृत्व में यहां छापेमारी के लिए पहुंची थी. इस दौरान मोबाइल लोकेशन के आधार पर दो साइबर आरोपी धीरज कुमार व दीपक कुमार को मोहनपुर थाने की पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया. सोमवार को दोनों को कोर्ट में पेश कराकर ट्रांजिट रिमांड का आग्रह किया गया. ट्रांजिट रिमांड स्वीकृत होने के पश्चात दोनों को लेकर दादर नगर हवेली जिले की पुलिस सिलवासा रवाना हुई. लोकेशन के आधार पर दीपक को बैंक मोड़ बांक से व दूसरे आरोपी धीरज को लतासारे गांव स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया था. दोनों साइबर आरोपियों ने बैंक अधिकारी बनकर एक बिजनेसमैन से 664899 रुपये की साइबर ठगी कर ली थी. घटना की तहकीकात में दोनों साइबर आरोपियों का लोकेशन व साइबर ठगी के पैसे को उनलोगों के खाते में जाने की जानकारी मिली. इसके बाद मामले को सत्यापित करते हुए दोनों साइबर आराेपियों को गिरफ्तार किया गया.
फोन-पे का लिंक भेजकर 5057 रुपये उड़ाया
जसीडीह थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी एक युवती नेहा कुमारी को फोन पे का लिंक भेजकर 5057 रुपये की साइबर ठगी किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में नेहा ने साइबर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. जिक्र है कि उसके बैंक ऑफ इंडिया के एकाउंट से आठ बार में उक्त रुपयों की ठगी की गयी है. समाचार लिखे जाने तक साइबर थाने की पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.