पूर्व सैनिक को फोन कर बीमारी का दिया झांसा, ठग लिये 1.05 लाख रुपये
नगर थाना क्षेत्र के सलोनाटांड़ विश्वेश्वरैया कॉलोनी निवासी ई-रिक्शा व्यवसायी पूर्व सैनिक शंभूनाथ मंडल को अज्ञात मोबाइल धारक ने परिचित बनकर कॉल किया और हालचाल लेने के बाद मेडिकल इमरजेंसी का झांसा देते हुए उनसे 1,05,010 रुपये की साइबर ठगी कर ली.
वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के सलोनाटांड़ विश्वेश्वरैया कॉलोनी निवासी ई-रिक्शा व्यवसायी पूर्व सैनिक शंभूनाथ मंडल को अज्ञात मोबाइल धारक ने परिचित बनकर कॉल किया और हालचाल लेने के बाद मेडिकल इमरजेंसी का झांसा देते हुए उनसे 1,05,010 रुपये की साइबर ठगी कर ली. इस संबंध में पूर्व सैनिक शंभूनाथ ने साइबर थाने में शिकायत देकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. सारे रुपये शंभूनाथ ने आरोपित द्वारा उपलब्ध कराये हुए एकाउंट में ट्रांसफर किये हैं. साइबर थाने में दी गयी शिकायत में कहा है कि 14 नवंबर की दोपहर 2:16 बजे उनके जियो नंबर पर अज्ञात मोबाइल धारक ने कॉल कर उनका नाम लेते हुए हालचाल पूछा. उसने रांची नामकोम के एमएच के आइआइ ओपीडी में मुलाकात होने की बात कही, तो पूर्व सैनिक शंभूनाथ ने अपने एक परिचित का नाम लिया. इस पर अज्ञात मोबाइल धारक ने हंसते हुए कहा कि अब मुझे पहचान लिया. इसके बाद उसने तबीयत के बारे में पूछा तो शंभूनाथ ने अपने बारे में विस्तृत जानकारी दी. उसके बाद उसने एक दोस्त के पिता के हर्ट अटैक की बात कहते हुए कहा कि उनके यूपीआइ से पैसे ट्रांसफर नहीं हो रहे हैं. शंभूनाथ को ऑनलाइन पैसे भेजने की बात कहते हुए उसे ट्रांसफर कर देने का आग्रह किया. पहले शंभूनाथ को संशय हुआ, लेकिन बाद में उसके झांसे में आ गये. फॉल्स मैसेज भेजकर शंभूनाथ से अज्ञात मोबाइल धारक ने अलग-अलग उपलब्ध कराये एकाउंट व गूगल पे नंबरों पर 1,05,010 रुपये ट्रांसफर करा लिया. इसके बावजूद अज्ञात मोबाइल धारक उन्हें झांसा देता रहा. अब वह पत्नी की मदद से सारी प्रक्रिया कर ही रहे थे कि इसी बीच शंभूनाथ का लड़का घर पहुंचा और मोबाइल जांच कर अपने पिता को अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा धोखाधड़ी किये जाने की बात बतायी. तुरंत उन्होंने एसबीआइ बाजार शाखा में जाकर दोनों एकाउंट होल्ड कराया. वहीं साइबर थाना पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की. पूर्व सैनिक शंभूनाथ के मोबाइल में ऑटो रिकॉर्ड सिस्टम है, जिसमें आरोपित से हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी हो गयी है. वे किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं. साथ ही 22 जनवरी 2025 को छोटी पुत्री की सगाई व 17 फरवरी को शादी भी है. पूर्व में 24 अप्रैल 2021 को उनके एकाउंट से 46,100 रुपये की साइबर ठगी हुई थी, जिसका केस भी उस वक्त उन्होंने दर्ज कराया था. उक्त मामले में भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है