29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर: मोबाइल एप के जरिये लोन का झांसा देकर फंसा रहे साइबर ठग, फिर अश्लील फोटो-वीडियो भेज किया जा रहा ब्लैकमेल

साइबर ठग ठगी करने के अपने तरीके बदल रहे हैं. अब मोबाइल एप के जरिये लोन का झांसा देकर साइबर ठग लोगों को फंसा रहे हैं. लोन देने के बाद अश्लील फोटो व वीडियो भेजकर ब्लैकमेल किया जा रहा है.

Cyber Crime in Deoghar: साइबर ठग ठगी करने के अपने तरीके बदल रहे हैं. मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से साइबर ठग आसानी से लोन अप्रूवल का प्रमोशन विभिन्न सोशल मीडिया पर कर लोगों को झांसे में ले रहे हैं. आम लोग लोन की जरूरत पूरी करने के लिए एप पर आवेदन देकर फंसते जा रहे हैं. ऐसा ही एक वाकया सारठ थाना क्षेत्र के एक युवक के साथ हुआ. लोन के चक्कर में फंसकर युवक अब काफी परेशान है. उसने सोशल साइट पर एक एप में लोन का विज्ञापन देखा तो इसकी प्रक्रिया भी कर दी. वह युवक एप पर कागजात भी अपलोड करता गया. इसके बाद उसे तुरंत 3500 रुपये का ऋण देकर पैसे खाते में ट्रांसफर कर दिये गये.

साइबर ठगों ने किया ये कांड

काम हो जाने के बाद युवक ने ऋण के 1700 रुपये वापस भी किये. लेकिन, इस बीच एप के माध्यम से उसके फोन के सारे डाटा और कॉन्टैक्ट नंबर ट्रांसफर कर लिये गये. फिर, सभी को अज्ञात नंबर से अश्लील वीडियाे और फोटो भेजना शुरू कर दिया गया. जिन लोगों को अज्ञात नंबरों द्वारा फोटो, वीडियो भेजा गया, उनसे पैसों की भी मांग की जा रही है. पीड़ित युवक को भी ऐसे कई फोटो व वीडियो आये हैं. परिचितों ने जब युवक से इस बारे में पूछना शुरू किया, तो उसे इसका पता चला और शिकायत देने साइबर थाना पहुंचा. साइबर थाने से युवक को फिलहाल उन नंबरों को ब्लॉक करने या सिम कार्ड कुछ दिनों के लिए बदल लेने का सुझाव दिया गया.

अनजाने एप को डाउनलोड करने या जानकारी देने से बचें

जानकारी के मुताबिक, साइबर अपराधियों ने कुछ मोबाइल एप्लिकेशन डेवलप कर रखे हैं, जिसके जरिये वे लोगों के फोन व कंप्यूटर का डाटा एक्सेस कर ले रहे हैं. साइबर क्राइम का शिकार होने से बचने के लिए ऐसे अज्ञात एप से लोगों को बचना चाहिये. किसी को अगर लोन की जरुरत होती है तो वे बैंक या मान्यता प्राप्त वित्तीय संस्थानों में पहुंचकर ऋण लें. ऑनलाइन एप से लोन लेने से बचें.

Also Read: झारखंड : ऑनलाइन जॉब का झांसा देकर देवघर के एक टीचर से 70 हजार रुपये की ठगी, कार्रवाई की मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें