Deoghar News : हैलो ! आपका बेटा केस में फंस गया है, बचाना है तो 50 हजार रुपये ट्रांसफर करो…
नगर थाना क्षेत्र के करनीबाग निवासी एक व्यक्ति को उसके बेटे के केस में फंसने का झांसा देकर 55000 रुपये की ठगी किये जाने का मामला सामने आया है.
वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के करनीबाग निवासी एक व्यक्ति को उसके बेटे के केस में फंसने का झांसा देकर 55000 रुपये की ठगी किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में कुंडा थाना क्षेत्र के करनीबाग ठाढ़ी रोड निवासी अरविंद कुमार झा सोमवार दोपहर में मामले की शिकायत देने साइबर थाना पहुंचे. उन्होंने ठगी से संबंधित सभी स्क्रिनशॉर्ट सहित अवैध ट्रांजेक्शन संबंधी कागजात संलग्न कर साइबर थाने में लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के मुताबिक, अरविंद के पुत्र कहीं बाहर में पढ़ाई करते हैं. उनको किसी अज्ञात मोबाइल धारक ने कॉल कर बेटे के केस में फंसने का झांसा दिया व बचने के लिए 50 हजार रुपये ऑनलाइन देने को कहा. उसके झांसे में फंसकर उन्होंने बेटे से बात किये बिना ही पांच बार में 10-10 हजार रुपये अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा उपलब्ध कराये गये एकाउंट में ट्रांसफर कर दिये. वहीं छठे बार में भी अज्ञात मोबाइल धारक के एकाउंट में उन्होंने पांच हजार ट्रांसफर किये. इसके बावजूद नंबर बदल-बदल कर अज्ञात मोबाइल धारक उन्हें कॉल करता रहा. अरविंद जब शिकायत देने साइबर थाना पहुंचे थे, तब भी उन्हें अज्ञात मोबाइल धारक कॉल कर पैसे की मांग कर ही रहा था. मामले में उन्होंने साइबर थाने की पुलिस से ठगी के पैसे वापस कराते हुए अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. हाइलाइट्स बेटे के केस में फंसने का झांसा देकर 55000 रुपये की कर ली ठगी देवघर के करनीबाग निवासी अधेड़ ने साइबर थाने में शिकायत देकर की है कार्रवाई की मांग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है