बेटे को नौकरी से हटाने की धमकी देकर देवघर के एक व्यक्ति से आठ लाख की साइबर ठगी

नगर थानांतर्गत बंपास टाउन निवासी संतोष कुमार केसरी को अज्ञात मोबाइल धारक ने खुद को सीबीआइ अधिकारी बताते हुए कॉल किया और उसके बेटे को नौकरी से हटवाने की धमकी देते हुए अलग-अलग दो एकाउंट में आठ लाख रुपये ट्रांसफर कराकर साइबर ठगी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 8:43 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थानांतर्गत बंपास टाउन निवासी संतोष कुमार केसरी को अज्ञात मोबाइल धारक ने खुद को सीबीआइ अधिकारी बताते हुए कॉल किया और उसके बेटे को नौकरी से हटवाने की धमकी देते हुए अलग-अलग दो एकाउंट में आठ लाख रुपये ट्रांसफर कराकर साइबर ठगी कर ली. इस संबंध में पीड़ित संतोष शिकायत देने सोमवार दोपहर बाद साइबर थाना पहुंचे. साइबर थाने में आवेदन देकर उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की. कहा है कि अज्ञात मोबाइल धारक ने सीबीआइ अधिकारी बनकर उनके मोबाइल पर 19 नवंबर को कॉल किया था. उसने बेटे को नौकरी से हटवाने की धमकी देते हुए आठ लाख रुपये की मांग की. डर के मारे संतोष ने उसे अपने दो अलग-अलग एकाउंट नंबर उपलब्ध करा दिया. पहले तो अज्ञात मोबाइल धारक को उसने रुपये दे पाने में असमर्थता जतायी, लेकिन बेटे को नौकरी से हटवाने की धमकी देने पर वह डर गये. इसके बाद ही उसे अपना दोनों एकाउंट नंबर उसे उपलब्ध कराते हुए सारा डिटेल्स भी दे दिया. उसके एक एकाउंट से छह लाख व दूसरे एकाउंट से अज्ञात मोबाइल धारक ने दो लाख रुपये की निकासी कर ली. मामले में अज्ञात मोबाइल धारक पर उसने कार्रवाई का आग्रह करते हुए ठगी की रकम वापस कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version