Loading election data...

साइबर पुलिस ने देवघर के करौं से 3 भाइयों समेत 9 साइबर क्रिमिनल्स को किया गिरफ्तार,जानें कैसे करते हैं ठगी

jharkhand news: फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने के मामले में देवघर साइबर थाना की पुलिस ने 9 साइबर क्रिमिनल्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने देवघर के अलावा जामताड़ा से भी साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास 21 मोबाइ, 52 सिम कार्ड सहित तीन बाइक बरामद किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2022 2:56 PM

Jharkhand Cyber Crime News: देवघर के साइबर पुलिस ने करौं थाना क्षेत्र अंतर्गत नागादरी गांव से छापेमारी कर 9 साइबर क्रिमिनल्स को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 21 मोबाइल फोन, 53 सिम कार्ड व तीन मोटरसाइकिल बरामद किया है. गिरफ्तार साइबर क्रिमिनल्स में से 3 भाई है.

इन साइबर क्रिमिनल्स की हुई गिरफ्तारी

गिरफ्तार साइबर क्रिमिनल्स में नागादरी गांव निवासी नशाद अंसारी, सज्जाद अंसारी, मुस्तफा अंसारी, परवेज आलम, रजाउल मियां, सहादत अंसारी, तकबुल अंसारी, आफताब आलम व जामताड़ा जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चेंगाडीह गांव निवासी सरफुद्दीन अंसारी शामिल है.

आरोपित शातिर ढंग से लोगों को बनाते हैं ठगी का शिकार

गिरफ्तार साइबर क्रिमिनल्स में से तीन आरोपी नशाद अंसारी, सज्जाद अंसारी व मुस्तफा अंसारी सगे भाई हैं तथा तीनों मिलकर साइबर ठगी को अंजाम देते थे. साइबर डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि एसपी धनंजय कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी गांव के कुछ युवा फोन कर बैंक अधिकारी बनकर उन्हें अपने झांसे में लेकर बैंक खाते से संबंधित जानकारी प्राप्त कर ठगी कर रहे हैं. एसपी ने निर्देश पर साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद एवं मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम ने करौं थाना क्षेत्र के नागादरी गांव में छापेमारी कर इन सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: पुलिस को टारगेट कर नक्सलियों ने बिछाये IED बम, हजारीबाग के बलकमक्का जंगल से बरामद कर डिफ्यूज किया
साइबर क्रिमिनल्स का मोड्स ऑपरेंडी

गिरफ्तार साइबर क्रिमिनल्स बैंक के ग्राहकों को फर्जी बैंक अधिकारी बनकर आधार नंबर, पैनकार्ड नंबर लिंक करने के नाम पर मांगते हैं एवं उनसे ऑनलाइन अकाउंट खोल लेते हैं. जिसके बाद उक्त अकाउंट पर साइबर ठगी की अवैध राशि मंगायी जाती है. इसके अलावा फर्जी मोबाइल नंबर से फर्जी बैंक पदाधिकारी बनकर आमलोगों को एटीएम बंद होने एवं उसे चालू कराने के लिए सीरीज कॉल किया जाता था. उसके बाद कस्टमर को झांसे में लेकर उनसे ओटीपी प्राप्त कर रुपयों की ठगी की जाती थी.

छापेमारी टीम में कौन-कौन थे शामिल

एसपी द्वारा गठित छापेमारी टीम में साइबर डीएसपी व हेडक्वार्टर डीएसपी के अलावा साइबर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुधीर कुमार पोद्दार, एसआइ आतिश कुमार, अनूप पीटर कुजूर, अवधेश बाड़ा, हरीश कुमार सिंह, अघनु मुंडा, पुष्पेश्वर दास, रमेश मुंडा, संगीता कुमारी, रूपेश कुमार व अन्य जवान शामिल थे.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version