देवघर में साइबर पुलिस की छापेमारी, चार आरोपी गिरफ्तार

साइबर आरोपियों के पास से पुलिस ने आठ मोबाइल, 11 फर्जी सिम कार्ड, दो एटीएम कार्ड व दो कियोस्क कार्ड बरामद किया है. इनके पास से मिले मोबाइल में पूरे भारत में साइबर ठगी करने के 16 लिंक मिले हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2023 9:51 AM
an image

देवघर: देवघर साइबर थाने की पुलिस ने पालोजोरी, पाथरौल व करौं थाना क्षेत्र के अलग-अलग ठिकानों में छापेमारी कर चार साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें पालोजोरी थाना क्षेत्र के पथरघटिया निवासी छोटू अंसारी, पथरअड्डा ओपी क्षेत्र के करहैया निवासी विजय कुमार दास, पथरौल थाना क्षेत्र के कुशहा निवासी राजेश दास और करौं थाना क्षेत्र के तुलसीटांड निवासी विकास सिंह शामिल हैं. आरोपियों को कोर्ट में पेश कराने के बाद जेल भेज दिया गया. यह जानकारी साइबर डीएसपी विजय कुशवाहा व सीसीआर डीएसपी आलोक रंजन ने बुधवार को संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार साइबर आरोपियों के पास से पुलिस ने आठ मोबाइल, 11 फर्जी सिम कार्ड, दो एटीएम कार्ड व दो कियोस्क कार्ड बरामद किया है. इनके पास से मिले मोबाइल में पूरे भारत में साइबर ठगी करने के 16 लिंक मिले हैं. इनमें से छोटू के पास से मिले मोबाइल में अकेले आठ साइबर लिंक व शेष तीनों के पास से आठ लिंक मिले हैं. गिरफ्तार साइबर आरोपी छोटू अंसारी साइबर थाना कांड संख्या-57/23 का आरोपी है. यह सभी अपराधी गूगल सर्च इंजन पर कस्टमर केयर हेल्पलाइन सर्विस 24 गुणा सात का एड डालकर सर्च इंजन में सोशल प्लेटफार्म (व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम) को ऑप्टिमाइज्ड कर बैंकिंग डिटेल लेकर ठगी की घटना को अंजाम देते थे.


टैंकर से पेट्रोल-डीजल चोरी मामले में चालक गिरफ्तार

देवघर रिखिया थाना क्षेत्र के बरसतिया गांव के समीप इंडियन ऑयल के टैंकर से पेट्रोल-डीजल चोरी कर बेचते पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चालक सीतामढ़ी जिले का रहने वाला है. वहीं पेट्रोल-डीजल की खरीदारी करने वाला व्यक्ति फरार हो गया. हालांकि चालक से पूछताछ किये जाने पर खरीदारी करने वाला व्यक्ति का नाम बताया है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी करने में जुटी है. थाना के एएसआई रवींद्र कुमार सिंह ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार, इंडियन ऑयल का एक टैंकर जसीडीह से पेट्रोलियम पदार्थ लेकर गोड्डा कोठिया की ओर जा रहा था. रास्ते में सुनसान इलाके में गाड़ी रोक कर चोरी छिपे 120 लीटर डीजल उतार उसमें पेट्रोल मिला कर बेच रहा था. रात गश्ती टीम को मिली सूचना के आधार पर छापेमारी कर ट्रक व चोरी का डीजल जब्त कर लिया गया है, जबकि गिरफ्तार चालक बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला भूपेंद्र कुमार है. वह इंडियन ऑयल का टैंकर चलाता है.

Also Read: पालोजोरी : साइबर अपराधी की तलाश में पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिस

Exit mobile version