देवघर : पांच थाना क्षेत्रों में साइबर थाने की पुलिस ने की छापेमारी, सात गिरफ्तार
पुलिस के सामने पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे लोग फोन-पे व पेटीएम का फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को कैश बैक का झांसा देते थे.
देवघर : साइबर पुलिस ने गुप्त सूचना पर खागा थानांतर्गत रघुनाथपुर सहित पालोजोरी थाना क्षेत्र के दुबराजपुर, सारठ के पथरड्डा ओपी क्षेत्र के सुगदीबाद, मधुपुर थाना क्षेत्र के लखनुवां गांव व कुंडा थाना क्षेत्र के बंधा मुहल्ले में छापेमारी कर साइबर ठगी में संलिप्त सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से 19 मोबाइल सहित 28 सिम कार्ड, तीन एटीएम कार्ड व नकद 10 हजार रुपये बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार आरोपितों में खागा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी शाहिद अंसारी व जाफर अंसारी, पालोजोरी थाना क्षेत्र के दुबराजपुर महुआडाबर गांव निवासी बाबू अंसारी, जरगड़ी निवासी मुख्तार अंसारी, पथरड्डा ओपी क्षेत्र के सुगदीबाद गांव निवासी विशाल कुमार रवानी, मधुपुर के लखनुवां गांव निवासी पिंटू दास व जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी विकास कुमार मंडल शामिल हैं. पुलिस की पूछताछ में इन आरोपितों ने अपराध में संलिप्तता स्वीकारी है.
आरोपितों के मोबाइल व सिम कार्ड में मिले पूरे भारत के 31 क्राइम लिंक
बताया कि इनलोगों के पास से बरामद मोबाइल व सिम कार्ड खंगालने पर पुलिस को देश भर में साइबर अपराध के 31 लिंक मिले हैं. पुलिस के सामने पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे लोग फोन-पे व पेटीएम का फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को कैश बैक का झांसा देते थे. इसी क्रम में उपभोक्ताओं से फोन-पे गिफ्ट कार्ड क्रिएट कराकर डिटेल्स प्राप्त कर ठगी करते थे. वहीं विभिन्न बैंकों के अधिकारी बनकर एटीएम बंद होने व चालू कराने का झांसा देकर ठगी करते थे. साथ ही फर्जी क्रेडिट कार्ड पदाधिकारी बनकर केवाइसी अपडेट का झांसा देकर उपभोक्ताओं के एकाउंट से ठगी कर लेते हैं. इनके खिलाफ साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया.
Also Read: देवघर : जमीन विवाद में आमगाछी के अरुण को मारी गोली, धनबाद रेफर