वरीय संवाददाता, देवघर : रिखिया थाना क्षेत्र के रामपुर इलाके की रहने वाली एक महिला को साइबर ठगों ने उनके बेटे के रेप केस में फंसने व उन्हें छुड़ाने का झांसा देकर 30 हजार रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में उक्त पीड़ित महिला रविवार को मामले की शिकायत देने साइबर थाना पहुंची. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला का बेटा बाहर में रहकर काम करता है. मामले को लेकर पीड़िता पुतुल देवी ने साइबर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
बेटे को छोड़ने के लिए मांगे थे एक लाख रुपये
उन्होंने आवेदन में बताया है कि उसके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने कहा गया कि तुम्हारा बेटा रेप केस में फंस गया है. जल्दी से एक लाख रुपये दो, तो आपके बेटे को छोड़ देंगा. काफी मिन्नत करने पर उससे 60 हजार रुपये की मांग की. इसके बाद अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा उपलब्ध कराये गये पीएनबी एकाउंट में उक्त महिला ने बैंक पहुंचकर 30 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिये. इसके बाद अज्ञात मोबाइल धारक उसका फोन नहीं उठाने लगा. इसी बीच कुछ देर बाद जब बेटे से फोन पर बात हुई, तो उसने कहा कि वह ठीक है और काम पर है. अपने साथ धोखाधड़ी होने का अहसास हुआ तो उक्त महिला शिकायत देने साइबर थाना पहुंची. मामले में साइबर थाने की पुलिस से उन्होंने कार्रवाई की मांग करते हुए ठगी के पैसे वापस कराने का आग्रह की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है