Deoghar News : अकाउंट लॉक करने का झांसा देकर 21000 रुपये की ठगी
कुंडा थाना क्षेत्र के ठाढ़ी दुलमपुर सहाब नगर निवासी एक महिला को अकाउंट लॉक होने का झांसा देते हुए केवाई कराने हेतु एकाउंट संबंधी डिटेल्स जानकारी लेकर उनके खाते से 21000 रुपये की साइबर ठगी कर ली गयी.
वरीय संवाददाता, देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र के ठाढ़ी दुलमपुर सहाब नगर निवासी एक महिला को अकाउंट लॉक होने का झांसा देते हुए केवाई कराने हेतु एकाउंट संबंधी डिटेल्स जानकारी लेकर उनके खाते से 21000 रुपये की साइबर ठगी कर ली गयी. इस संबंध में शीला मरांडी ने साइबर थाने में लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के अनुसार 26 नवंबर को उसे अज्ञात मोबाइल धारक ने कॉल कर कहा कि केवाईसी नहीं होने के कारण एकाउंट लॉक कर दिया गया. ऐसे में झांसा देकर उससे अज्ञात मोबाइल धारक ने एकाउंट संबंधी जानकारी के अलावे, पेनकार्ड, आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी ले लिया. इसके बाद उससे कहा गया कि उसके नाम नया एकाउंट खोल दिया गया. उसे एकाउंट नंबर भेजकर तीन बार में क्रमश: 4000, 7000 व 10000 रुपये जमा करा लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है