वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थानांतर्गत कास्टर टाउन के एक प्राइवेट अस्पताल में काम करने वाली बबीता नाम की एक नर्स को अज्ञात मोबाइल धारक ने कॉल कर प्रसव पश्चात प्रोत्साहन राशि 6000 रुपये के लाभ दिलाने का झांसा देकर एक लिंक भेजा और उसके एकाउंट से 41516 रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में पीड़ित नर्स गुरुवार को मामले की शिकायत देने साइबर थाना पहुंची. उसने बताया कि 15 जनवरी को अज्ञात मोबाइल धारक ने कॉल कर प्रोत्साहन राशि 6000 रुपये दिलाने का झांसा देते हुए एक लिंक भेजा. उक्त लिंक टच करते ही उसके एकाउंट से 41516 रुपये की निकासी कर ली गयी. उसके एकाउंट से दो बार में यूपीए द्वारा उक्त सारे रकम की निकासी की गयी है. साइबर थाने की पुलिस को पूरा ब्योरा उपलब्ध कराते हुए उन्होंने ठगी के संबंध में शिकायत दी और मामले में कार्रवाई का आग्रह की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है