झारखंड: साइबर ठगों की नयी चालबाजी, ट्रेडिंग में मुनाफा दिलाने के नाम पर महिला से कर ली 45 हजार की ठगी
पीड़िता ने बताया कि इंस्टाग्राम पर ट्रेडिंग में आधा घंटा में रुपये तिगुना कराने का विज्ञापन देख उससे संपर्क की. मैसेज व ऑडियो मैसेज से उसके नियमों की जानकारी लेने के बाद उसे 15 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया. आधा घंटा बीतने के बाद उसे तिगुने मुनाफे की रकम नहीं मिली, तो दोबारा संपर्क किया.
देवघर: सोशल साइट इंस्टाग्राम पर आधा घंटा में रुपये तिगुना कराने का विज्ञापन देख बिलासी टाउन इलाके की एक महिला साइबर अपराधियों के झांसे में आ गयी. इसके बाद साइबर अपराधियों ने उस महिला से 45000 रुपये की ठगी कर ली. सोमवार को साइबर थाने में महिला ने लिखित शिकायत की. महिला से इंस्टाग्राम पर चैटिंग करने वाले ने खुद को छत्तीसगढ़ का रहने वाला बताया था. ठगी करने वाले ने उसे मोबाइल नंबर भी दिया था. अब मैसेज व ऑडियो भेजने पर कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा है. इसके बाद ठगी का उसे अंदेशा हुआ.
पीड़िता ने बताया कि सोशल साइट इंस्टाग्राम पर ट्रेडिंग में आधा घंटा में रुपये तिगुना कराने का विज्ञापन देख उससे संपर्क की. मैसेज व ऑडियो मैसेज से उसके नियमों की जानकारी लेने के बाद उसे 15 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया. आधा घंटा बीतने के बाद उसे तिगुने मुनाफे की रकम नहीं मिली, तो उससे दोबारा संपर्क किया. इसके बाद उसने 30 हजार रुपये सिक्योरिटी अमाउंट जमा करने को कहा. बार्गेनिंग के बाद महिला से 19,899 रुपये जमा करा लिया. इसके बावजूद मुनाफे की रकम नहीं मिली तो फिर संपर्क किया.
इस पर उसे शेष रकम 10,101 रुपये भी जमा करने की बात कही गयी. महिला को उसने अपना मैनेजर बताते हुए एक पुरुष से भी बात करायी. बातचीत होने के बाद महिला ने शेष रकम 10,101 रुपये भी ट्रांसफर कर दिया. फिर भी उसे मुनाफे के पैसे नहीं मिले. इसके बाद फोन करने पर जीएसटी के लिए 15000 रुपये जमा करने को कहा. साइबर ठगी का अंदेशा होने के बाद वह शिकायत करने साइबर थाने पहुंची. महिला से इंस्टाग्राम पर चैटिंग करने वाले ने खुद को छत्तीसगढ़ का रहने वाला बताया था. ठगी करने वाले ने उसे मोबाइल नंबर भी दिया था. अब मैसेज व ऑडियो भेजने पर कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा है.