साइकिल रैली के जरिये मतदाताओं को किया गया जागरूक, लोगों को वोटिंग करने की दिलायी गयी शपथ
स्वीप कार्यक्रम के तहत मधुपुर शहरी क्षेत्र में साइकिल रैली निकाली गयी और लोगों को जागरूक किया गया. एसडीओ ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया और मौजूद लोगों को वोटिंग की महत्ता बतायी.
मधुपुर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर के निर्देशानुसार सोमवार को मधुपुर शहरी क्षेत्र में साइकिल रैली आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया गया. रैली मधुपुर कॉलेज से निकाल कर विभिन्न सड़कों का भ्रमण करते हुए गांधी चौक पर जाकर समाप्त हुई. कॉलेज परिसर में एसडीओ आशीष अग्रवाल ने हरी झंडी दिखा कर साइकिल रैली को रवाना किया. साइकिल रैली के माध्यम से लोगों को वोटिंग की महत्ता और एक जून को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. इस दौरान एसडीओ ने कहा कि इन कार्यक्रमों को कराने का एक मात्र उद्देश्य अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग के प्रति जागरूक हो. वहीं मतदाता शपथ दिलाते हुए कहा कि अपने अभिभावकों तथा आस-पास के लोगों को मतदान के लिए अवश्य प्रेरित करें, ताकि लोकतंत्र के महापर्व में शत प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके. उन्होंने कहा कि साइकिल मतदाता जागरुकता रैली के माध्यम से मतदान के प्रति हर वर्ग के लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया है. रैली में स्वीप नोडल सह जिला खेल पदाधिकारी, एसडीपीओ सुमित कुमार लकडा, मधुपर बीडीओ संजय कुमार, सीओ यामुन रविदास, कार्यपालक दंडाधिकारी विनय पांडेय, करौं बीडीओ हरि उरांव, मारगोमुंडा बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा, नप के प्रशासक शिखा कुमारी, सिटी मैनेजर राजेश कुमार, इंस्पेक्टर इंचार्ज सतीश कुमार गौराई, अरुण गुटगुटिया, घनश्याम, अरविंद कुमार, हेमंत नारायण सिंह, नप के अभियंता दिलीप कुमार समेत स्वीप सेल के कर्मी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है