Deoghar news : वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों सड़क किया जाम
चितरा थाना क्षेत्र के जामताड़ा रोड पर गबड़ा पुल से समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत हो गयी. घटना के बाद नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दिया.
प्रतिनिधि, चितरा . चितरा थाना क्षेत्र स्थित चितरा-जामताड़ा मुख्य मार्ग स्थित गबड़ा पुल के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान करमाटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ताराबहाल पंचायत के शिमला गांव निवासी मटरू मंडल के 38 वर्षीय पुत्र दिलीप मंडल के रूप में की गयी है. ग्रामीणों व परिजनों को घटना की सूचना मिलने पर घायल अवस्था में स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए 108 एंबुलेंस से जामताड़ा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
युवक की मौत की सूचना के बाद आक्रोशित मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर चितरा-जामताड़ा मुख्य सड़क को जाम कर दिया, जिससे लगभग पांच घंटे तक सड़क पर आवागमन बाधित रहा, साथ ही सड़क जाम की सूचना मिलते ही चितरा थाना प्रभारी प्रशांत कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. इसके अलावा सूचना पर सारठ एसडीपीओ रंजीत कुमार लकड़ा, अंचलाधिकारी सारठ कृष्ण चंद्र सिंह मुंडा भी घटनास्थल पर पहुंचे. एसडीपीओ व अंचलाधिकारी के काफी समझाने बुझाने और सरकारी नियमों के अनुसार मुआवजे दिलाने का आश्वासन देने के बाद ग्रामीण शांत हुए और सड़क से जाम हटाया. ग्रामीणों के हटने के बाद सड़क पर आवागमन सुचारू रूप से चालू हुआ.घंटों जाम रहने से लोगों को हुई भारी परेशानी
ग़बडा पुल के समीप लगभग पांच घंटे तक सड़क जाम रहने के कारण सड़क के दोनों साइड छोटी-बड़े वाहनों की लंबी लाइन लग गयी, जिससे चितरा से जामताड़ा की ओर जाने वाली व जामताड़ा से चितरा की ओर आने लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.परिवार में नहीं रहा कोई कमाने वाला
बताया जाता है कि मृतक दिलीप अपने परिवार में कमाने वाला एकमात्र व्यक्ति था. मृतक के बड़े भाई की भी कई वर्ष पूर्व आकस्मिक मौत हो गयी थी. उसके बाद से परिवार का भरण पोषण दिलीप ही करता था. युवक की मौत से पूरा परिवार बेसहारा हो गया है. मृतक दिलीप मंडल की पत्नी सहित दो बच्चे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है