बाबा बैद्यनाथ मंदिर में मनाया गया दही हांडी उत्सव
बाबा मंदिर में मंगलवार को भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष नवमी तिथि पर बाबा बैद्यनाथ की विशेष पूजा कर दही हांडी का उत्सव मनाया गया.
संवाददाता, देवघर :
बाबा मंदिर में मंगलवार को भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष नवमी तिथि पर बाबा बैद्यनाथ की विशेष पूजा कर दही हांडी का उत्सव मनाया गया. प्राचीन काल से चली आ रही इस परंपरा का आज भी निर्वहन किया गया. सरदार पंडा श्रीश्री गुलाब नंद ओझा मंगलवार की शाम करीब साढ़े चार बजे बाबा की विशेष पूजा- अर्चना किये. इसके बाद उन्होंने बाबा बैद्यनाथ पर दही हांडी अर्पित करते हुए पूजा-अर्चना की. इसके बाद मंदिर परिसर स्थित सभी 22 मंदिरों में बारी-बारी की दही अर्पित किये गये. परंपरा के अनुसार बाबा का पट खुला रहा, वहीं दही हांडी अर्पित करने के बाद शाम को बाबा बैद्यनाथ की शृंगार पूजा की गयी और पट बंद किया गया. इस क्रम में सरदार पंडा को उपचार भक्तिनाथ फलहारी ने पूजा करायी. जानकारों के अनुसार, जन्माष्टमी के दूसरे दिन बाबा मंदिर में दही हांडी का पर्व मनाने की परंपरा है. मौके पर मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त, रमेश मिश्र, आदित्य फलाहारी, सुमन झा समेत अन्य थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है