देवघर में रोजाना औसतन 500 किलो पॉलीथिन की खपत
देवघर नगर निगम क्षेत्र में 100 माइक्रॉन से कम मानक वाले पॉलीथिन का धड़ल्ले से उपयोग एवं बिक्री हो रहा है. औसतन प्रति दुकानदार आधा किलोग्राम पॉलीथिन की खपत करते हैं. इस प्रकार हर दिन 500 किलोग्राम पॉलीथिन की खपत देवघर में हो रही है.
संवाददाता, देवघर:
देवघर नगर निगम क्षेत्र में 100 माइक्रॉन से कम मानक वाले पॉलीथिन का धड़ल्ले से उपयोग एवं बिक्री हो रहा है. एक अनुमान के मुताबिक, देवघर शहर में एक हजार से ज्यादा दुकानदार (फल, सब्जी, मटन, मुर्गा, मछली, दवा काउंटर आदि जगह) पॉलीथिन का उपयोग करते हैं. औसतन प्रति दुकानदार आधा किलोग्राम पॉलीथिन की खपत करते हैं. इस प्रकार हर दिन 500 किलोग्राम पॉलीथिन की खपत देवघर में हो रही है. इस पर प्रतिबंध लगाने के लिए नगर निगम प्रशासन जल्द ही सघन छापेमारी अभियान शुरू करेगा. नगर निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार, में भी लगातार अभियान चला कर नियम के विरुद्ध पॉलीथिन का उपयोग व कारोबार करने वालों से जुर्माना वसूला गया था. लोकसभा आम चुनाव के बाद पुन: नगर निगम जोरदार तरीके से सघन छापेमारी अभियान चला कर पॉलीथिन के उपयोग एवं बिक्री पर रोक लगायेगी. प्रतिबंधित पॉलीथिन ना सिर्फ आम इनसान के लिए नुकसानदेह है, बल्कि पर्यावरण व पशुओं के लिए भी काफी खतरनाक है. सरकार द्वारा भी इस पर रोक लगाये जाने की अपील भी पहले से ही की जा रही है. इसके बावजूद उपयोग एवं बिक्री पर पूरी तरह से अंकुश नहीं लग रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है