दलित अधिकार मंच ने मनायी संत रविदास की जयंती
चितरा कोलियरी के वर्कशॉप के पास डॉ भीमराव आंबेडकर की स्मारक स्थल पर राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच की ओर से संत शिरोमणि गुरु रविदास
चितरा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कोलियरी के वर्कशॉप के पास डॉ भीमराव आंबेडकर की स्मारक स्थल पर राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच की ओर से संत शिरोमणि गुरु रविदास की 648 वीं जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर संत गुरु रविदास की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. वहीं, राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच के महासचिव प्रसादी दास ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास की प्रति वर्ष माघ पूर्णिमा के दिन ही जयंती मनायी जाती है, क्योंकि माघ पूर्णिमा के दिन रविदास जी की जन्म हुआ था. वे सभी धर्मों को सामान रूप से देखते थे. वे हमेशा धर्म व भक्ति के रास्ते में चलकर लोगों को अज्ञानता के अंधेरे से निकालकर ज्ञान की प्रकाश लाने का कार्य किया. उन्होंने कहा कि मीराबाई की गुरु भी संत शिरोमणि गुरु रविदास ही थे. मौके पर समाजसेवी सुजीत रजक, लक्ष्मण दास, दिलीप दास, परमेश्वर दास, प्रमोद दास, बीरबल दास, अरुण दास, संतोष दास, धनंजय दास, संजय दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है