Deoghar news : महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाये गये कानून प्रावधानों और अधिकारों के बारे में बताया
देवीपुर में डालसा की ओर से विधान से समाधान कार्यक्रम के तहत विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं को मिलने वाले कानूनी अधिकारों के बारे में बताया गया.
देवीपुर . विधान से समाधान कार्यक्रम के तहत डालसा के विधिक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रखंड के सभागार में डालसा के तत्वावधान में हुए कार्यक्रम में महिलाओं को जागरूक किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन डिप्टी चीफ राहुल कुमार सिंह, डिप्टी चीफ ममता साह, प्रखंड प्रमुख प्रमिला देवी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी पंकज कुमार ने किया. कार्यक्रम में महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाये गये कानून प्रावधानों और योजनाओं से जुड़ी जानकारियां दी गयीं. बताया की नयी दिल्ली, झालसा रांची और राष्ट्रीय महिला आयोग की सहभागिता से प्रखंड स्तर पर महिलाओं से जुड़े मामलों व महिला सशक्तिकरण को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. मौके पर मौजूद डिप्टी चीफ राहुल कुमार सिंह ने कहा कि महिलाओं को विधिक जानकारी होना आवश्यक है. कहा कि महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध जैसे दुष्कर्म, अपहरण, दहेज उत्पीड़न अथवा किसी भी अपराध की स्थिति में कैसे कानूनी मदद मिले उसकी भी जानकारी होनी चाहिए. वहीं ममता साह ने कहा कि किसी भी महिला को मुफ्त कानूनी मदद पाने का पूरा अधिकार है. यदि किसी भी महिला को विधिक सहायता की आवश्यकता होती है तो यह जरूरी है की वह विधिक सेवा प्राधिकार की मदद ले सकती है. इस अवसर पर ग्रुप की महिलाओं के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया. साथ ही स्कूली बच्चों के बीच बैग बांटे गये मौके पर बीपीआरओ विनोद कुमार दास, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी विजय कुमार, पंचायत सचिव धर्मेंद्र देव, राजीव मरांडी, बीटीएम रामावधार सिंह, पीएलभी दीपक राम, डालसा से निशि कुमारी, तेजनारायण वर्मा, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका आशा देवी वर्णवाल सहित सभी विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है