पोल डे डाटा मैनेजमेंट सिस्टम एप से मतदान केंद्र पर रहेगी नजर : डीसी
पोल डे मैनेजमेंट सिस्टम एप मोबाइल आधारित एप है, जिसके माध्यम से पीठासीन अधिकारी व बीएलओ मतदान के दिन मतदान केंद्र की सभी अद्यतन स्थिति की जानकारी दे सकेंगे.
संवाददाता, देवघर : विधानसभा चुनाव को लेकर आरमित्रा प्लस टू स्कूल परिसर में पीठासीन अधिकारियों को पोल डे मैनेजमेंट सिस्टम एप से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में डीसी विशाल सागर ने सभी पीठासीन पदाधिकारियों को जानकारी दी कि पोल डे मैनेजमेंट सिस्टम एप मोबाइल आधारित एप है, जिसके माध्यम से पीठासीन अधिकारी व बीएलओ मतदान के दिन मतदान केंद्र की सभी अद्यतन स्थिति की जानकारी दे सकेंगे. मतदान के दिन पोलिंग पार्टी के पहुंचने से लेकर मॉक पोल की जानकारी, मतदान शुरू होने की सूचना, प्रत्येक घंटे महिला व पुरुष द्वारा मतदान किये जाने की सूचना, मतदान की समाप्ति, पोलिंग पार्टी की वापसी, इवीएम स्ट्रांग रूम में जमा करने आदि की जानकारी इस एप के माध्यम से दी जा सकेगी. इससे संबंधित आर मित्रा स्कूल में ड्राइ रन चलाया गया. डीसी ने कहा कि जिला स्तर पर बने कंट्रोल रूम के द्वारा सभी मतदान केंद्रों की निगरानी रखी जायेगी. साथ ही किसी भी केंद्र पर एप से संबंधित समस्या आने पर तुरंत उसका समाधान जिलास्तरीय टीम के द्वारा किया जायेगा. इस एप को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अप्रूव्ड किया गया है. माैके पर देवघर एसडीओ रवि कुमार, डीइओ विनोद कुमार, डीआइओ अभय परासर आदि थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है