महाप्रबंधक के आश्वासन पर बस ऑपरेटरों ने वापस ली हड़ताल
आज से चलेगी डीएवी की बसें
चितरा. कोलियरी महाप्रबंधक के आश्वासन के बाद बस ऑपरेटरों ने हड़ताल वापस ले ली. गुरुवार से पूर्व की तरह डीएवी की स्कूल बसें निर्धारित रूट पर चलेंगी. चितरा कोलियरी के क्षेत्रीय महाप्रबंधक ओपी चौबे के आश्वासन के बाद बुधवार को चितरा डीएवी पब्लिक स्कूल बस के मालिकों ने हड़ताल वापस ले ली है. दरअसल, पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता की उपस्थिति में बस ऑनर के साथ महाप्रबंधक ने अपने कार्यालय में बैठक की. इस दौरान महाप्रबंधक द्वारा एक महीने का समय मांगा गया है. उन्होंने आश्वासन दिया कि ईसीएल मुख्यालय के सीएमडी व निदेशक से स्कूल बस किराया के संबंध में आवश्यक चर्चा कर जल्द समस्या का समाधान कर दिया जायेगा. साथ ही जीएम पोर्टल में तकनीकी खराबी ठीक होते ही फ्रेश टेंडर निकाला जायेगा. वहीं, दूसरी ओर साथ ही पूर्व विस अध्यक्ष अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने डीएवी स्कूल के शिक्षकों के बकाया वेतन के मुद्दा भी वार्ता की. इस संबंध में महाप्रबंधक ओपी चौबे ने कहा कि सभी कागजी प्रक्रिया पूरी कर कर ली गयी, एक माह के अंदर बकाया वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा. वहीं, बस मालिकों ने बैठक के बाद स्कूल बस गुरुवार से परिचालन के लिए अपनी सहमति दी है. ———————————– आज से चलेगी डीएवी की बसें, पूर्व स्पीकर भी वार्ता में हुए शामिल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है