16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएवी के छात्र-छात्राओं ने दीया निर्माण, शुभकामना कार्ड व रंगोली बनाकर दिखायी प्रतिभा

दीपावली व महापर्व छठ को लेकर डीएवी में छात्र-छात्राओं के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं बच्चों ने कई आकर्षक चीजें बनायी. प्राचार्य ने कहा कि बच्चों को हुनरमंद बनाने के लिए आयोजन किया गया.

प्रतिनिधि, चितरा . चितरा स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने दीपावली व लोक आस्था के महापर्व छठ के प्रसंग पर आधारित दीया निर्माण व सजावट, शुभकामना कार्ड, सज्जा व पारंपरिक आकर्षक रंगोली बनाकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. विदित हो कि बच्चों में भारतीय परंपरा व संस्कृति के प्रति सम्मान का भाव जागृत करने के लिए इन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्राचार्य डॉ राघवेंद्र तिवारी ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे विद्यार्थियों को अपनी गौरवशाली परंपरा का ज्ञान देना ज़रूरी है, जिससे वे अपने भारतीय होने पर गर्व महसूस कर सके. इसके अलावा इस तरह के आयोजन से बच्चों के अंदर हुनर विकसित होता है. वहीं दूसरी ओर विभिन्न प्रतियोगिताओं में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं में शानवी सिंह, रत्नेश साहनी, श्रेयांश, राजनंदिनी, शौर्य सिंह, अर्श ज्यान, सोनाक्षी कुमारी, प्रिंस राज मुर्मू, शानवी, आकिब, स्नेहा कुमारी, कुमारी वैष्णवी, ब्यूटी कुमारी, टिया कुमारी, सुहानी सौम्या, मीनाक्षी कुमारी, अतिफा नासरीन, इशिका इंदि व गरिमा कुमारी शामिल हैं. वहीं इस आयोजन को सफल बनाने में शिक्षक विभाष कुमार सिन्हा, अर्चना सिंह, ऋचा कुमारी, कोमल कुमारी, अंजली कुमारी, पूजा कुमारी, रूपा कुमारी व प्रीति सिंह ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. यह जानकारी शिक्षक सह मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें