Deoghar news ; शैक्षणिक भ्रमण पर छात्र-छात्राओं ने सदर अस्पताल और देवघर रेलवे स्टेशन की कार्य प्रणाली को जाना

डीएवी भंडारकोला के छात्र-छात्राओं को शुक्रवार को शैक्षणिक परिभ्रमण पर सदर अस्पताल और देवघर रेलवे स्टेशन ले जाया गया, जहां उन्हें दोनों जगहों की कार्यो के बारें में बताया गया

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 8:28 PM

वरीय संवाददाता, देवघर . गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, भंडारकोला के छात्र-छात्राओं को सदर अस्पताल व देवघर रेलवे स्टेशन का भ्रमण शुक्रवार को करवाया गया. छठी क्लास के 250 व 10वीं क्लास के100 बच्चों ने शैक्षणिक परिभ्रमण का लाभ उठाया. देवघर रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक विभूति कुमार ने बच्चों को रेलवे की कार्य प्रणाली से जुड़ी तमाम जानकारियां दी. इस दौरान सामान्य टिकट और आरक्षित टिकट बनाने का तरीका बताया. रेलवे स्टेशन के सभी प्वाइंट्स, सिग्नल, पैनल और ट्रैक सर्किट, हैंड लैंप, सुरक्षा उपकरण जैसे अग्निशमन यंत्र और रेलवे पुलिस के कार्यों की बताया. वहीं कक्षा 10 वीं के बच्चों को सदर अस्पताल के क्रियान्वयन की समस्त जानकारी दी गयीई. मरीज के सदर अस्पताल में आगमन के समय पर्ची कटवाने, ओपीडी विभाग, ऑपरेशन थिएटर ,रेडियोलॉजी विभाग, ऑक्सीजन प्लांट के क्रियान्वयन और रोगी कक्ष के सुविधाओं की जानकारी दी. बच्चों ने वहां उपस्थित डॉक्टर ,नर्स और मरीजों को गुलाब फूल दिया और समाज के लिए किये जा रहे कार्यों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया. वहीं, विद्यालय के प्राचार्य बलराम कुमार झा ने कहा कि जब बच्चे किताब के अलावा वास्तविक जीवन में चीजों को देखते हैं तो वे बेहतर ढंग से उसे समझते हैं. इसी उद्देश्य से शैक्षणिक परिभ्रमण सभी क्लास के बच्चों को करवाया जा रहा है. परिभ्रमण में शिक्षक के रूप में सत्यवीर यादव, दीपिका सिन्हा, प्रमोद कुमार, अर्जुन शर्मा, अरुण कुमार, सोमेन सेन, अंजनी झा, संदीप शांडिल्य, आशुतोष कुमार, मुकेश कुमार झा, वी.रंजन, अर्चना चटर्जी, स्मिता कुमारी और श्वेतांक मौजूद थे. यह जानकारी मीडिया प्रभारी अभिषेक सूर्य ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version