12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुवासोल के पत्थर खदान में हैवी ब्लास्टिंग से दहशत में ग्रामीण

उपायुक्त व सारठ थाना को समस्या से कराया अवगत

सारठ बाजार. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जमुवासोल मौजा में पत्थर खदान में ब्लास्टिंग से घर में दरार पड़ने लगा है, जिससे बानडीह के ग्रामीण काफी डरे सहमे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि घर में सोने से डर लगता है. ब्लास्टिंग से पूरे घर में कंपन होने लगता है. गांव थर्रा उठता है. ग्रामीणों ने बताया कि ब्लास्टिंग के समय गांव में भूकंप जैसा कंपन लगता है. इसको लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने विभाग और पत्थर खदान के क्रशर मालिकों का विरोध किया. ग्रामीण बाबूलाल मरांडी, निकोदीन हेंब्रम, राजेश बास्की, सुजित सोरेन, अनिल सोरेन, मक्कू कुमारी बेसरा, अग्नेश सोरेन, जेम्स हेंब्रम ने बताया कि गांव में दो पत्थर खदान का आवंटन किया गया. जो गांव से काफी नजदीक पर है. अभी एक खदान को चालू किया गया है. गांव से करीब छह सौ फिट पर खदान है. खदान में ब्लास्टिंग के समय काफी कंपन होता है. हैवी ब्लास्टिंग से कइयों के घरों में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ने लगी है. ग्रामीणों ने बताया सारठ थाना और उपायुक्त को इसकी लिखित शिकायत कर चुके हैं. पर कोई अधिकारी जांच के लिए नहीं पहुंचे. इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है. ————————— उपायुक्त व सारठ थाना को समस्या से कराया अवगत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें