14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी व एसपी ने विभिन्न प्रखंडों में वलनरेबल और क्रिटिकल बूथों का लिया जायजा

डीसी व एसपी ने विभिन्न प्रखंडों के कई बूथों पर निरीक्षण किया. अधिकारियों ने बूथों पर विधि-व्यवस्था अपडेट रखने को लेकर आवश्यक उचित दिशा निर्देश दिये. वहीं अधिकारियों को लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने को कहा.

मधुपुर . देवघर के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर व पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने मंगलवार को लोकसभा आम चुनाव के सफल संचालन के उद्देश्य से देवघर व मधुपुर विधानसभा से विभिन्न क्रिटिकल बूथों का निरीक्षण किया. दोनों अधिकारियों ने देवीपुर, मधुपुर, करौं प्रखंड के बूथ संख्या 43, 44, 45, 47, 210, 171, 263, 266 का निरीक्षण करते हुए विधि- व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को उचित व आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इस दौरान डीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को वलनरेबल और क्रिटिकल बूथों पर विधि-व्यवस्था अपडेट रखने को लेकर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिये. वहीं पुलिस अधीक्षक ने अब तक की गयी कार्रवाई के अलावा 107 धारा से संबंधित किये गये कार्यों को लेकर संबंधित थाना के पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिये. डीसी ने क्रिटिकल बूथों का निरीक्षण करते हुए आसपास रहने वाले मतदाताओं से बातचीत करते हुए मतदाता सूची में शत प्रतिशत नाम जुड़ने संबंधी जानकारी मतदाताओं से ली. निरीक्षण के क्रम में मतदाताओं से संवाद करते हुए अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने की बात कही, साथ ही उन्होंने निर्भिक होकर व शांतिपूर्ण ढंग से अपने घरों से निकल कर एक जून को मतदान करने की अपील ग्रामीणों से की. इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में सीआरपीएफ के आवासन हेतु मधुपुर कॉलेज में की जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान सीआरपीएफ कमांडेंय नारायण बलाई, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ मधुपुर आशीष अग्रवाल, एसडीओ देवघर, एसडीपीओ मधुपुर सुमित कुमार लकड़ा के अलावा संबंधित प्रखंडों के बीडीओ व सीओ, संबंधित थानों के थाना प्रभारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, संबंधित बूथों के सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें